इस लेख में आपको सीखने को मिलेगा कि “निफ्टी और बैंक निफ्टी में सपोर्ट और रेजिस्टेंस कैसे पता करें?”। नए लोगों को चार्ट पर सपोर्ट रेजिस्टेंस निकालने में परेशानी आती है लेकिन अगर आप ध्यान से चार्ट में चीजों को समझेंगे तो आपके लिए यह आसान काम हो जायेगा। हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताएँगे जिनसे आप तुरंत सपोर्ट रेजिस्टेंस निकालने में समर्थ हो जायेंगे।
निफ्टी और बैंक निफ्टी में सपोर्ट और रेजिस्टेंस कैसे पता करें?
सबसे पहले आपको support and resistance का ज्ञान होना जरूरी है। बेसिक सपोर्ट और रेजिस्टेंस की जानकारी के बिना आप निफ़्टी और बैंक निफ़्टी के सपोर्ट रेजिस्टेंस नहीं निकाल पाएंगे। तो चलिए आसान भाषा में जानते हैं कि चार्ट पर निफ़्टी और बैंक निफ़्टी के लेवल कैसे निकाले जाते हैं।
पिछले दिन के Day High को मार्क करें
पिछले दिन के लेवल यानि दिन का हाई भी अगले दिन के लिए सपोर्ट और रेजिस्टेंस की तरह काम करते हैं। आपको सबसे पहले यही काम करना है कि निफ़्टी या बैंक निफ़्टी में पिछले दिन के हाई को अपने चार्ट पर मार्क कर लेना है।
ऊपर वाली तस्वीर में आप देख सकते है जब हमने पिछले दिन के हाई को चार्ट पर मार्क किया तो अगले दिन उसी ने रेजिस्टेंस का काम किया और पूरा दिन बाजार गिरता रहा। ऐसा करने से आपको अच्छी ट्रेड करने का अवसर मिल सकता है।
ऊपर वाले उदाहरण में आप देख सकते हैं कि पिछले दिन का हाई सपोर्ट का भी काम कर सकता है। अब समझ पा रहे होंगे कि पिछले दिन के हाई की क्या वैल्यू होती है। आप अपनी स्ट्रेटेजी के अनुसार ट्रेडिंग का अवसर बना सकते हैं। जब पिछले दिन का हाई सपोर्ट की तरह काम करता है इसको हायर हाई पैटर्न कहते हैं यानि मार्केट अपट्रेंड को फॉलो करती है। यदि पिछले दिन का हाई रेजिस्टेंस का काम करेगा तो आपको समझ जाना है कि आज बाजार नीचे जायेगा।
पिछले दिन के Day Low को मार्क करें
यदि आप अपने चार्ट पर पिछले दिन के लो को मार्क करेंगे तो वह सपोर्ट और रेजिस्टेंस दोनों का काम कर सकता है। जब अगले दिन मार्केट पिछले दिन के लो के नीचे खुलती है तो पिछले दिन का लो रेजिस्टेंस का काम कर सकता है। इसके साथ ही मार्केट अगर पिछले दिन के लो के अंदर ही खुलती है तो वह सपोर्ट का काम कर सकता है।
आप ऊपर वाले चित्र में देख सकते हैं कैसे पिछले दिन के लो ने सपोर्ट का काम किया है। जिन्हे मार्केट में काम करते हुए काफी समय हो चूका है उन्हें पता होता है कि दिन के लो और हाई पर ट्रैप बनते हैं। आप भी अपनी स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करके दिन के लो और हाई पर काम कर सकते हैं।
ऊपर वाले चित्र में आप देख सकते हैं पिछले दिन के लो ने रेजिस्टेंस का काम किया और भाव नीचे आया। तो इस तरह से आप निफ़्टी या बैंक निफ़्टी में सपोर्ट रेजिस्टेंस को मार्क करके ट्रेड कर सकते है।
चार्ट पर राउंड नंबर मार्क करें
आपको जानकार हैरानी होगी कि जो राउंड नंबर होते हैं वो भी सपोर्ट और रेजिस्टेंस का काम करते हैं। राउंड नंबर को आप साइकोलॉजिकल नंबर भी बोल सकते हैं। अक्सर ऐसा देखा गया है कि निफ़्टी बैंक निफ़्टी में जो राउंड नंबर होते हैं वो सपोर्ट और रेजिस्टेंस बन जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि राउंड नंबर पर या तो फ्रेश पोजीशन बनाई जाती है या फिर प्रॉफिट बुकिंग होती है। तो आपको कभी भी राउंड नंबर को नजरअंदाज नहीं करना है। आप अपने चार्ट पर राउंड नंबर्स को मार्क करके रखे ताकि आपको नयी पोजीशन बनाने या अपनी पोजीशन को काटने का अवसर ध्यान में रहे।
आप ऊपर वाली तस्वीर में देख सकते हैं निफ़्टी में 21450 ने पहले रेजिस्टेंस का काम किया और फिर ब्रेकआउट होने के बाद सपोर्ट का काम किया। निफ़्टी में राउंड नंबर हर 50 पॉइंट के अंतर में आप मानकर चल सकते हैं। और बैंक निफ़्टी में हर 100 पॉइंट के अंतर में राउंड नंबर होते हैं। आप इन्हे अपने चार्ट पर मार्क करके अच्छी ट्रेड opportunity निकाल सकते हैं।
ओपन इंटरेस्ट लेवल निकालें
जो लोग ऑप्शन में काम करते हैं उन्हें ओपन इंटरेस्ट की अच्छे से जानकारी होगी। निफ़्टी और बैंक निफ़्टी में राउंड नंबर्स पर ओपन इंटरेस्ट बनता है। और ओपन इंटरेस्ट सपोर्ट और रेजिस्टेंस का काम करते हैं। ओपन इंटरेस्ट को देखने के लिए आप अपने ब्रोकर, सेन्सीबुल या निफ़्टी ट्रेडर जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए जैसा कि आप ऊपर तस्वीर में ओपन इंटरेस्ट लेवल्स देख पा रहे हैं। 21700 लेवल पर पुट राइटिंग ज्यादा है तो इस से पता चलता है 21700 एक सपोर्ट लेवल है। 21750 लेवल बता रहा है उसपर कॉल राइटिंग ज्यादा है। तो यह रेजिस्टेंस का काम करेगा। इस तरह आप अपने चार्ट पर ओपन इंटरेस्ट लेवल्स को मार्क कर सकते हैं और उसके हिसाब से ट्रेड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अगले दिन के लिए शेयर बाजार की भविष्यवाणी कैसे करें?
ट्रेंड लाइन सपोर्ट रेजिस्टेंस देखें
सपोर्ट रेजिस्टेंस निकालने के लिए आप ट्रेंड लाइन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ट्रेंडलाइन को बनाने के लिए आपको दो सपोर्ट या दो रेजिस्टेंस पॉइंट चाहिए होते हैं। इसकी प्रोबेबिलिटी ज्यादा होती है कि तीसरी बार भी प्राइस वहां पर सपोर्ट या रेजिस्टेंस ले सकता है। आपको अपने चार्ट पर ट्रेंडलाइन को लगाना आना चाहिए क्यूंकि इनकी मदद से आप अच्छी ट्रेड ढूंढ सकते हैं।
जैसा कि आप ऊपर वाली तस्वीर के माध्यम से समझ सकते हैं कैसे हम ट्रेंड लाइन का इस्तेमाल करके निफ़्टी और बैंक निफ़्टी के सपोर्ट रेजिस्टेंस पता कर सकते हैं। यदि आपको भाव ट्रेंड लाइन के तीसरे पॉइंट पर मिलता है तो वहां आप ट्रेंड की डायरेक्शन का पता लगा सकते हैं।
मेजर सपोर्ट रेजिस्टेंस देखें
मेजर सपोर्ट या रेजिस्टेंस वो होते हैं जहाँ से प्राइस बार-बार सपोर्ट लेता है या रेजिस्टेंस लेता है। कई बार मार्केट में ऐसे सपोर्ट रेजिस्टेंस बन जाते हैं जहाँ से भाव या तो नीचे नहीं जाता या फिर ऊपर नहीं जाता। आपको ऐसे सपोर्ट रेजिस्टेंस चार्ट पर देखने हैं जहाँ से प्राइस नीचे नहीं जा रहा हो या फिर ऊपर ना जा पा रहा हो।
ऊपर तस्वीर में आप मेजर सपोर्ट का उदाहरण देख सकते हैं। प्राइस बार-बार सपोर्ट लेता रहा लेकिन सेलर भाव को नीचे नहीं लाने में समर्थ नहीं थे। अधिक बाइंग प्रेशर होने की वजह से भाव ने कई बार सपोर्ट लिया और बाद में आपको बड़ी रैली देखने को मिली। ऐसे लेवल दोबारा जब भी भाव यहाँ आएगा तब भी अच्छे सपोर्ट का काम करते हैं।
ऊपर वाली तस्वीर में आप मेजर रेजिस्टेंस लेवल का उदाहरण देख सकते हैं। जब भाव एक लेवल को क्रॉस करने में सक्षम नहीं होता और वहां से रेजिस्टेंस लेता रहता है तो आपको ऐसी स्तिथि में पैनिक सेलिंग देखने को मिल सकती है। आपको ऐसे मेजर सपोर्ट और रेजिस्टेंस अपने चार्ट पर निकालने है। आप हमारे fake breakout वाले लेख से जान सकते हैं कि भाव सपोर्ट और रेजिस्टेंस को तोड़कर भी ऊपर या नीचे क्यों चला जाता है।
Conclusion
इस लेख का निष्कर्ष यही है कि आप पिछले दिन के हाई, लो, ओपन इंटरेस्ट और राउंड नंबर के हिसाब से निफ्टी और बैंक निफ्टी में सपोर्ट और रेजिस्टेंस पता कर सकते हैं और उसके हिसाब से अपनी ट्रेड प्लान करें। सबसे पहले आप हमारा सपोर्ट और रेजिस्टेंस वाला लेख पढ़कर अपने बेसिक क्लियर कर लें तभी आपको इन सभी तरीको से फायदा मिलेगा। केवल सपोर्ट और रेजिस्टेंस के दम पर आप ट्रेडिंग नहीं कर सकते। सपोर्ट रेजिस्टेंस केवल आपको ये बताते हैं कि आपको कहाँ ट्रेड लेनी है और कहाँ ट्रेड से निकलना है। आपको अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के साथ सपोर्ट और रेजिस्टेंस का इस्तेमाल करना चाहिए।
बैंक निफ्टी में सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल कैसे पता करें?
राउंड नंबर, ओपन इंटरेस्ट और ट्रेंडलाइन के जरिये आप बैंक निफ्टी के सपोर्ट और रेजिस्टेंस पता कर सकते हैं।