नए लोग ट्रेडिंग कैसे सीखें | Trading Kaise Sikhe | ट्रेडिंग के प्रकार

नए लोग ट्रेडिंग तो करना चाहते हैं लेकिन “Trading Kaise Sikhe” इसके बारे में उन्हें सही जानकारी नहीं होती। इस लेख में हम आपको बताएँगे कि ट्रेडिंग सीखने का सही तरीका क्या होता है। ट्रेडिंग में बिना तजुर्बे के उतरना सही नहीं है। ट्रेडिंग के लिए आपके पास पर्याप्त knowledge और पर्याप्त समय होना भी जरूरी है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि आप ट्रेडिंग सीखने की शुरुआत कैसे कर सकते हैं।

Trading Kaise Sikhe

ट्रेडिंग कैसे सीखें – Trading Kaise Sikhe

यदि आप ट्रेडिंग सीखने के इच्छुक हैं तो आपको ट्रेडिंग के rules और ट्रेडिंग कितने तरह की होती है ये सब पता होना जरूरी है। ट्रेडिंग सीखने और करने का एक प्रोसेस होता है तभी आप ट्रेडिंग ढंग से कर पाएंगे। चलिए जानते हैं ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है।

Trading के प्रकार – Types of Trading

Intraday Trading – इसका मतलब होता है कि स्टॉक मार्केट के निर्धारित समय में ही आपको कोई शेयर खरीदना या बेचना होता है। भारत के शेयर बाजार का समय सुबह 9 बजे से 3:30 बजे तक होता है। इसी निर्धारित समय में ही इंट्राडे ट्रेडिंग होती है। intraday trading उनके लिए है जो अपना पूरा दिनभर का समय मार्केट को दे सकते हैं। इंट्राडे के साथ कुछ और काम संभव नहीं है। इसे फुल टाइम ट्रेडर ही करते हैं। अगर आपके पास मार्केट को 6 घंटे देने का समय है तभी आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Swing Trading – यह ट्रेडिंग उनके लिए है जो नौकरी या फिर कोई बिजनेस करते हैं। इसके लिए आपको दिनभर मार्केट में बैठने की जरूरत नहीं होती। स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास कोई समय सीमा नहीं होती। आप किसी भी शेयर को खरीदने के बाद उसे जब चाहे बेच सकते हैं। स्विंग ट्रेडिंग ज्यादातर वही लोग करते हैं जिनके पास समय कम है और वे दूसरा कोई काम करते हैं और स्टॉक मार्केट को पार्ट टाइम करते हैं।

अब आपको सबसे पहले से ये तय करना होगा कि आप किस प्रकार की ट्रेडिंग करना चाहते हैं। आप कितना समय स्टॉक मार्केट को दे सकते हैं उसके हिसाब से ही आप ट्रेडिंग को चुनें।

इस तरह से सीखें ट्रेडिंग

ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको technical analysis यानि चार्ट रीडिंग आना जरूरी है। यदि आप ट्रेडिंग के बारे में कुछ भी नहीं जानते तो आपको कुछ समय मार्केट को देना होगा। आपको लाइव मार्केट में प्रैक्टिस करनी होगी। किसी भी स्टॉक में आपको कहाँ खरीदना और बेचना चाहिए ये सब आपको टेक्निकल एनालिसिस सीखने के बाद ही पता चलेगा। वैसे तो हर ट्रेडर अपने अपने हिसाब से चीजों को सीखते हैं और अपनी एक स्ट्रेटेजी बनाते हैं। लेकिन ट्रेडिंग में आपको सब कुछ पता होना जरूरी है क्यूंकि जितना ज्यादा ज्ञान आपको होगा आपको फायदा भी उतना ही मिलेगा। तो चलिए जानते हैं ट्रेडिंग सीखने के लिए आप किन चीजों सीख सकते हैं।

  • ट्रेडिंग में आपको support and resistance के बारे में जानना होगा क्यूंकि इन्ही से पता लगता है कि किसी स्टॉक का भाव कहां से ऊपर या नीचे जा सकता है।
  • ट्रेडिंग में आपको प्राइस एक्शन के बारे में पता होना चाहिए क्यूंकि इसी से पता लगता है कि कोई स्टॉक uptrend में है या downtrend में।
  • ट्रेडिंग में कैंडलस्टिक पैटर्न्स की जानकारी होना जरूरी है। क्यूंकि इन्ही से आप अपनी trade को प्लान कर सकते हैं और सही दिशा में ट्रेड ले सकते हैं।
  • ट्रेडिंग में आप trendlines के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं क्यूंकि ये भी आपको ट्रेड प्लान करने में मदद करती हैं।
  • अपना खुद का पैसा इन्वेस्ट करने से पहले आप पेपर ट्रेडिंग कर सकते हैं। पेपर ट्रेडिंग के काफी प्लेटफार्म आपको मिल जायेंगे।
  • जिन्होंने ट्रेडिंग में पैसा बनाया है और वो लोग अगर youtube पर हैं तो आप उनसे ट्रेडिंग के तरीके और trading discipline सीख सकते हैं।
  • जिस ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी पर आप काम करना चाहते हैं उसकी पहले 100 ट्रेड्स की backtesting करके उसकी सटीकता निकालें और तभी उस पर मेहनत करना चालू करें।

Trading Rulesट्रेडिंग करने के नियम

अगर आप तय कर चुके हैं कि आप किस तरह की ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो अब आपको ट्रेडिंग के rules जान लेने चाहिए। कुछ लोग ट्रेडिंग को आसान समझने की भूल करते हैं और नुकसान कर बैठते हैं। ट्रेडिंग में उतरना है तो आपको rules तो फॉलो करने ही होंगे। बिना rules के ट्रेडिंग करने वाले स्टॉक मार्केट में सफल नहीं होते। तो चलिए जानते हैं ट्रेडिंग के रूल्स।

  • बिना स्टॉक मार्केट के ज्ञान के ट्रेडिंग में ना उतरें।
  • ट्रेडिंग में उतरने से पहले कम से कम 1 साल स्टॉक मार्केट में प्रैक्टिस करें।
  • ट्रेडिंग करने के लिए एक स्ट्रेटेजी बनायें और उसपर ही काम करें।
  • बिना के risk reward और money management के ट्रेडिंग संभव नहीं है। यानि आपको ट्रेड में कितना नुकसान या कितना प्रॉफिट लेना है ये सब आपको पता होना चाहिए।
  • यदि आप मार्केट में बिलकुल नए हैं तो सबसे पहले technical analysis सीखें और पेपर ट्रेडिंग करें।
  • ट्रेडिंग करने के नियम बनायें और उन नियमों का पालन करें।
  • स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में मुनाफा, घाटा दोनों एक हिस्सा है। इसलिए घाटा होने पर निराश ना हों और मुनाफा होने पर ज्यादा उछलना भी नहीं है।
  • बिना stop loss के ट्रेडिंग बिलकुल भी ना करें। यदि आपकी ट्रेड गलत हो जाये और नुकसान होने लगे तो आपको पता होना चाहिए कि आप कितना नुकसान इस ट्रेड में ले सकते हैं।
  • कभी भी quantity के साथ छेड़छाड़ ना करें।
  • ट्रेडिंग में अपने emotions को कंट्रोल करना सीखें।
  • बिना trade plan के कहीं पर भी ट्रेड ना लें।
  • यदि आपकी स्ट्रेटेजी आपको ट्रेड ना दे तो जबरदस्ती कहीं पर भी ट्रेड लेने की कोशिश ना करें।

Conclusion

इस लेख में हमने आपको Trading Kaise Sikhe पूरी डिटेल में बताया। यदि आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो हमने आपको इस लेख में जो भी रूल्स बताये गए हैं ये सब आपको फॉलो करने होंगे। ट्रेडिंग हमेशा discipline से की जाती है। और आप ये ना समझें कि ट्रेडिंग आपको एक ही दिन में आ जाएगी। इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी। ट्रेडिंग करने के लिए इमोशंस कंट्रोल करना, discipline रखना, रिस्क रिवॉर्ड फॉलो करना और mindset पर काम करना पड़ता है। ट्रेडिंग एक बिजनेस है यदि आपका mindset अच्छा है तो आप ट्रेडिंग में बेहतर कर सकते हैं।

FAQs

क्या आप खुद से ट्रेडिंग सीख सकते हैं?

जी हाँ बिलकुल आप खुद से ट्रेडिंग सीख सकते हैं। आपको रोजाना लाइव मार्केट में समय बिताना होगा और भाव कैसे ऊपर नीचे होते हैं ये सब अपनी कॉपी या डायरी में लिखना होगा। 6 महीने में आप ट्रेडिंग में बेहतर हो जायेंगे।

ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है?

दो प्रकार की ट्रेडिंग सबसे ज्यादा की जाती है एक है intraday trading और दूसरी Swing trading।

ट्रेडिंग करने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

ट्रेडिंग 18 साल से कम वाले लोग भी कर सकते हैं केवल एक demat खाता होना चाहिए जो कि आप अपने अभिभावकों के नाम से भी खोल सकते हैं।


ट्रेडिंग का नंबर 1 नियम क्या है?

अपनी पूंजी यानि capital को बचाना ही ट्रेडिंग का नंबर 1 नियम होता है

एक सफल ट्रेडर बनने में कितना समय लगता है?

कम से कम एक साल आपको ट्रेडिंग में देना पड़ेगा तभी आप एक सफल ट्रेडर बन सकते हैं

Leave a comment