दोस्तों Stockwale ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। इस लेख में हम आपको “How to Select Stock for Intraday One Day Before in hindi” बताएँगे। जो लोग इंट्राडे करते हैं अक्सर उन्हें स्टॉक सिलेक्शन करने में मुश्किल आती है। इंट्राडे के लिए सही स्टॉक सिलेक्शन करना इसलिए जरूरी है ताकि आपको इंट्राडे में अच्छा मूव मिल सके और आप प्रॉफिट कमा सकें।

How to Select Stock for Intraday One Day Before in Hindi – एक दिन पहले इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे निकालें?
अगर आप जानना चाहते हैं कि intraday trading के लिए स्टॉक कैसे सेलेक्ट करने हैं तो आपको इस लेख में बताये गए हर तरीके और उदाहरण को अच्छे से समझना होगा। ये हमारा वादा है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको स्टॉक सिलेक्शन के लिए काफी मदद मिलेगी। बहुत से तरीके आजकल इंटरनेट या यूट्यूब पर उपलब्ध हैं लेकिन हम आपको जो तरीके बताने वाले हैं ये सबसे ज्यादा अच्छे से काम करते हैं।
क्यूंकि मार्किट में अगर आप logic इस्तेमाल करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा। बिना मतलब के scanners को इस्तेमाल करने से आपको ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा। तो चलिए जानते हैं किस तरह आप एक दिन पहले ही इंट्राडे के लिए स्टॉक चुन सकते हैं।
Small Range Inside Bar on daily chart
इसके लिए आपको सबसे पहले support and resistance की जानकारी होना जरूरी है।अगर आपको किसी स्टॉक में daily timeframe पर inside bar कैंडल पैटर्न किसी अच्छे support या resistance पर दिखाई देता है तो आप ऐसे स्टॉक को अगले दिन ट्रेड करने के लिए अपनी वॉचलिस्ट में डाल सकते हैं। इनसाइड बार कैंडल पैटर्न एक range bound कैंडल होती है जिसका हाई लो,ओपन क्लोज सब कुछ पिछले दिन की candle के अंदर ही होता है।
इसको हम trend reversal candle पैटर्न भी बोलते हैं। यदि अगले दिन इस इनसाइड कैंडल का हाई टूट जाता है तो आप ऐसे स्टॉक में खरीद के बारे में सोच सकते हैं। आप इस कैंडल पैटर्न को रोजाना स्टॉक के daily timeframe को खोलकर देख सकते हैं। जिन भी स्टॉक में आपको ये पैटर्न दिखाई दे उनको आप अपनी वॉचलिस्ट में डाल सकते हैं। और इनसाइड बार कैंडल के हाई लो टूटने पर अपनी ट्रेड उसी डायरेक्शन में प्लान कर सकते हैं।

ऊपर दिए गए उदाहरण से आप इनसाइड बार सेटअप को समझ सकते हैं। सपोर्ट एरिया पर जब भी इनसाइड बार कैंडल बनती है तो उसके अगले दिन हाई टूटने पर तेजी देखने को मिलती है।

याद रखिये इनसाइड बार कैंडल स्ट्रेटेजी केवल सपोर्ट या रेजिस्टेंस पर ही अच्छा काम करेगी। आपको केवल ऐसे ही स्टॉक चुनने हैं जिनमे daily time frame पर इनसाइड बार कैंडल बनी हो।
Small Range Doji Candle on Daily Chart
Doji कैंडल वो होती है जिस कैंडल की छोटी बॉडी हो और ऊपर नीचे wick यानि shadow हो। अगर किसी स्टॉक में आज daily timeframe पर एक छोटी रेंज की doji candle किसी support या resistance पर बनी हुई है तो ऐसे स्टॉक में कल intraday में अच्छा मूव आने के काफी चांस बढ़ जाते हैं। इसका सीधा सा लॉजिक ये है कि जो स्टॉक आज पूरा दिन रेंज में घूमता रहा उसके अगले दिन परफॉर्म करने के चांस काफी बढ़ जाते हैं।
ऐसे स्टॉक को आप अपनी वॉचलिस्ट में अगले दिन के लिए रख सकते हैं और doji कैंडल के हाई लो ब्रेक होने पर अपनी ट्रेड उसी डायरेक्शन में प्लान कर सकते हैं। इंट्राडे के लिए हमे वही स्टॉक चाहिए जो अगले दिन अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। मार्केट में 100 प्रतिशत तो कुछ भी नहीं होता लेकिन आपको इनसे काफी मदद मिलेगी।
नीचे दिए गए उदाहरण से आप small range doji कैंडल के बारे में समझ सकते हैं।

उप्पर वाले चित्र से आप भली भाँती समझ सकते हैं कि कैसे एक पिछले resistance का ब्रेकआउट हुआ और वहां हमें एक doji कैंडल देखने को मिली। और अगले दिन अच्छी रेड कैंडल हमे देखने को मिली. कुछ इस तरह से आप ऐसे स्टॉक को निकालें जिनमे ऐसी स्तिथि आज बनी हुई है और अगले दिन के लिए आप ट्रेड प्लान कर सकते हैं।

इस उप्पर वाले चित्र में आप देख सकते हैं कि कैसे एक सपोर्ट एरिया पर हमे doji कैंडल देखने को मिली और अगले दिन जैसे ही इसका हाई टूटा तो कितनी अच्छी बड़ी ग्रीन कैंडल हमे देखने को मिली। आप केवल ऐसे स्टॉक को अगले दिन के लिए निकालें जिनमे इस तरह की स्तिथि बनी हुई हो। आपको इंट्राडे में बड़े मूव पकड़ने में काफी मदद मिलेगी।
Hammer Candle on daily chart
अगर daily timeframe पर आपको किसी स्टॉक में किसी अच्छे सपोर्ट पर hammer candle दिखाई दे तो अगले दिन उस स्टॉक में इंट्राडे में अच्छा मूव आ सकता है। hammer कैंडल एक ट्रेंड reversal कैंडल होती है जो पूरी तरह से ट्रेंड को बदलने का काम भी करती है। लेकिन हैमर कैंडल को आपको सही एरिया में ही देखना पड़ेगा तभी यह अच्छे से काम करेगी।
आप मार्किट बंद होने के बाद ऐसे स्टॉक ढूंढ सकते हैं जिनमे किसी सपोर्ट एरिया पर हैमर कैंडल बनी हो। क्यूंकि अगले दिन यह स्टॉक आपको इंट्राडे में अच्छा मूव दे सकता है और अपनी स्ट्रेटेजी के हिसाब हैमर कैंडल के हाई के उप्पर खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। नीचे दिए गए उदाहरण से आप समझ सकते हैं।

Conclusion
आप जो भी स्ट्रेटेजी इंट्राडे के लिए इस्तेमाल करके ट्रेड करते हैं आप उसके साथ-साथ हमारे बताये हुए इन तरीको से इंट्राडे में काफी अच्छी ट्रेडिंग कर सकते हैं। हम आपको ये बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि रातो रात कभी किसी को इंट्राडे में सफलता नहीं मिलती। आपको इन बताये गए तरीको की सबसे पहले प्रैक्टिस करनी होगी। अगर आपकी स्ट्रेटेजी के हिसाब से आपको इनसे कुछ फायदा मिलने लगे तो आप इस तरह से स्टॉक सिलेक्शन करके सफल हो सकते हैं।
आपको केवल वही स्टॉक निकालने हैं जो daily timeframe पर किसी support या resistance पर खड़े हों और इनमे से कोई भी पैटर्न बनाया हो। कोई भी चीज मार्किट में 100 प्रतिशत काम नहीं करती। और हो सकता है कि आपको ये स्टॉक सिलेक्शन method हर बार काम ना आये। लेकिन अगर आप इसकी अच्छे से प्रैक्टिस करेंगे तो आपको इस से जरूर फायदा मिलेगा।