Stock Market Success । स्टॉक मार्केट में कामयाबी के 6 मूल मंत्र

दोस्तों Stockwale ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। इस लेख में हम “Stock market success” पाने के मूल मन्त्रों के बारे में जानेंगे। नए लोग शेयर मार्किट में आ तो जाते हैं लेकिन केवल लालच और कम ज्ञान होने की वजह से सफलता नहीं मिलती। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको स्टॉक मार्किट में कैसे शुरुआत करनी है और कैसे सफलता पानी है ये सब भली भाँती जान जायेंगे।

Stock Market Success

Stock Market Success । स्टॉक मार्केट में कामयाबी के 6 मूल मंत्र

अगर आप स्टॉक मार्किट में कदम रख रहे हैं तो आपको सोच समझ कर ही ये निर्णय लेना होगा। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि स्टॉक मार्किट में आना बहुत आसान है। इसके लिए आपको किसी तरह की स्पेशल डिग्री की जरुरत नहीं होती। और यहाँ आपको किसी के साथ कम्पीटीशन भी नहीं करना और कोई यहाँ आपका बॉस नहीं होगा।

स्टॉक मार्किट में अगर फायदा होता है तो नुकसान भी होता है। जिस तरह से सिक्के के दो पहलू होते हैं । स्टॉक मार्किट भी कुछ इसी तरह हैं। यहाँ फायदा नुकसान दोनों ही झेलने पड़ते हैं। स्टॉक मार्किट कोई नौकरी नहीं है जहाँ आपको हर महीने सैलरी आती रहेगी।

ये केवल एक बिजनेस है और बिजनेस में मुनाफा घाटा दोनों होते रहते हैं। लेकिन आप घबराएं नहीं आपको हम बताएँगे की कैसे आपको शुरुआत करनी है और कैसे आपको स्टॉक मार्किट में कामयाब होना है।

बिना सीखे समझे स्टॉक मार्केट में ना कूदें

अगर आपको डॉक्टर बनना है तो पहले आपको उसकी पढाई करनी पड़ेगी और उसके बाद प्रैक्टिस। इसी तरह अगर आपको स्टॉक मार्किट में आना है तो बिना सीखे ना आएं। पहले आपको कम से कम 6 महीने से 1 साल तक स्टॉक मार्किट के बारे में जानकारी हासिल कर टेक्निकल चार्ट रीडिंग सीखनी पड़ेगी। Technical analysis में आप price action, support and resistance, candlestick patterns और trendline के बारे में सीख सकते हैं

अगर आपकी जानकारी में कोई पहले से स्टॉक मार्किट कर रहा हो तो उससे सीखने की कोशिश करें। इसके इलावा आप किसी अच्छे यूट्यूब चैनल से सीख सकते हैं। क्यूंकि बिना सीखे आपको यहाँ कामयाबी मिलने वाली नहीं हैं। इस बात को आप अच्छे से समझ लीजिये आपको खुद स्टॉक मार्किट को समय देना पड़ेगा और अगर आप बिना सीखे यहाँ से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आपको इस से अभी से दूर हो जाना चाहिए।

टिप्स के भरोसे मत बैठें

आजकल बिना कुछ मेहनत किये पैसा कमाने के बारे में काफी लोग सोचते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूँ अगर आप टिप्स के भरोसे स्टॉक मार्किट में कामयाबी चाहते हैं तो ये फील्ड आपके लिए नहीं है। टिप्स के भरोसे आज तक किसी का भला नहीं हुआ और ना ही कभी होगा।

आजकल सोशल मीडिया, टीवी चैनल के माध्यम से लोगो को काफी गुमराह किया जाता है। लालच में आकर लोग अपना पैसा किसी ऐसे स्टॉक में इन्वेस्ट कर देते हैं जिसका कोई फ्यूचर नहीं है। अगर आप अपने करियर को लेकर सीरियस हैं तो मेरी मानिये आपको टिप्स,कॉल्स और न्यूज़ के भरोसे अपना पैसा इन्वेस्ट नहीं करना है।

आप खुद सीखिए और मार्किट को टाइम दीजिये केवल 1 साल अच्छे से स्टॉक मार्किट को दीजिये और फिर देखिये आप खुद मार्किट को बेहतर समझने लगेंगे और आपको मुनाफा होने लगेगा।

ओवरट्रेडिंग से बचें

चलो मान लिया आपने स्टॉक मार्किट को खुद सीखना शुरू कर दिया लेकिन सिर्फ सीखने से आपको कामयाबी नहीं मिलेगी। सीखने के साथ-साथ आपको ओवरट्रेडिंग से भी बचना होगा। ओवरट्रेडिंग का मतलब है लॉस को रिकवर करने के लिए बार-बार ट्रेड करना।

देखिये मैंने आपको पहले भी बताया है कि स्टॉक मार्किट में लॉस प्रॉफिट दोनों होते हैं। लेकिन कुछ लोग लॉस को अपने उप्पर इतना हावी हर लेते हैं कि वो लॉस को रिकवर करने के चक्कर में ओर ज्यादा लॉस करने लगते हैं। ओवरट्रेडिंग की वजह से आपका पैसा जीरो भी हो जाता है।

जब तक आप स्टॉक मार्किट के प्रोसेस को नहीं समझोगे तब तक आपको कामयाबी नहीं मिलेगी। नए लोग स्टॉक मार्किट से अपनी गलतियों और लालच की वजह से बाहर हो जाते हैं और फिर स्टॉक मार्किट को बुरा भला बोल कर चले जाते हैं। अगर आपको कार चलानी नहीं आती तो इसका मतलब ये तो नहीं कि कार बेकार है। ओवरट्रेडिंग को अपनी ट्रेडिंग से बिलकुल बाहर निकाल दीजिये और फिर देखिये आपको क्या फायदा मिलेगा।

एक ही स्ट्रेटेजी में बेहतर बनें

अब अपने स्टॉक मार्किट सीख तो ली है और आप ओवरट्रेडिंग भी नहीं करते। लेकिन आपको बार-बार अपनी स्ट्रेटेजी को बदलना नहीं है। ये सबसे बड़ा कारण है कि लोग अपनी एक स्ट्रेटेजी पर भरोसा नहीं करते। दूसरों को अगर किसी स्ट्रेटेजी से फायदा हो रहा है तो उनकी स्ट्रेटेजी को कॉपी करना चालू कर देते हैं।

दूसरे क्या कर रहे हैं आपको इस बात से कोई मतलब नहीं होना चाहिए। आपको अपनी ही स्ट्रेटेजी को फॉलो करना है और उसमें बेहतर होते जाना है। अगर बार-बार हर रोज आप अपनी स्ट्रेटेजी को बदलने लगेंगे तो आपको अंत में केवल नुकसान ही होगा। विराट कभी रोहित नहीं बन सकता और रोहित कभी विराट नहीं बन सकता। आपको अपनी स्किल में बेहतर होना है।

न्यूज़ पर ट्रेड करने से बचें

नए लोग स्टॉक मार्किट में आ तो जाते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि यहाँ कौन-कौन काम कर रहा है। जो बड़े इन्वेस्टर्स होते हैं वो छोटे इन्वेस्टर्स को liquidity की वजह से ट्रैप करते हैं। आपको क्या आता है ये सब बड़े इन्वेस्टर्स को पता होता है और वो इस चीज का फायदा भी उठाते हैं। आपको न्यूज़ पर ट्रेड करने से बचना है।

क्यूंकि जो सबको पता लग जाए वो मार्किट में काम नहीं करता। कुछ लोगो को लगता है आज इस कंपनी को कोई बड़ा प्रोजक्ट मिलने वाला है तो इसके शेयर्स के दाम बढ़ेंगे। लेकिन होता इसका उल्टा है वो न्यूज़ की वजह से स्टॉक में इन्वेस्ट करके फस जाते हैं। अगर आपको स्टॉक मार्किट में 2-3 साल हो चुके हैं तो आपको मेरी बात अच्छे से समझ आ रही होगी।

टीवी चैनल में किसी स्टॉक पर क्या न्यूज़ आ रही है और अगर आपको सरे आम उसको खरीदने की सलाह दी जा रही हो तो समझ जाइये आपको वहां फायदा होने के चांस कम होंगे। न्यूज़ का कैसे इस्तेमाल करना है और कब करना है ये सब आपको तब समझ आएगा जब आपको मार्किट का तजुर्बा होने लगेगा।

रिस्क मैनेजमेंट का रखें ध्यान

स्टॉक मार्किट में रिस्क को मैनेज करना आना चाहिए। स्टॉक मार्किट में आप 100% सही नहीं हो सकते। जब आपका निर्णय गलत है तो आप कितना लॉस करते हैं और जब आप सही होते हैं तो आप कितना प्रॉफिट करते हैं। ये सब आपके रिस्क मैनेजमेंट पर निर्भर करता है। यदि आप अपने रिस्क को मैनेज नहीं कर सकते तो आप एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर नहीं बन सकते।

चलिए रिस्क मैनेजमेंट को अच्छे से समझते हैं। आपको ये भली भांति पता होना चाहिए कि आप शेयर मार्किट में 100 प्रतिशत सही नहीं हो सकते। बस आपको इस चीज पर ध्यान देना है कि आपका निर्णय जब भी गलत हो तो आपकी जेब से कम से कम पैसा जाये और जब आपका निर्णय सही हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट आये। ऐसा करने से आप अपना रिस्क को मैनेज कर पाएंगे और लम्बी अवधि तक आप मार्किट में टिक पाएंगे।

Conclusion

इस लेख में बताएं गए तरीकों को अगर आप फॉलो करेंगे तो आप भी एक कामयाब ट्रेडर बन सकते हैं। बिना किसी चीज को समय दिए आप कामयाब नहीं हो सकते। 1 साल अच्छे से स्टॉक मार्किट को सीखने में और प्रैक्टिस करने में लगाएं फिर देखिये आपकी ट्रेडिंग बेहतर होने लगेगी। हमारे इस ब्लॉग से आपको स्टॉक मार्किट की जानकारी मिलती रहेगी। इस लेख को दूसरों के साथ भी शेयर करें।

FAQs

How can I be successful in stock market?

स्टॉक मार्किट में यदि आप कामयाब होना चाहते हैं तो आपके अंदर paitence और discipline होना जरूरी है। बिना स्टॉक मार्किट सीखे आपको मैदान में नहीं उतरना है। आपको टिप्स के भरोसे कभी ट्रेडिंग नहीं करनी है। लाइव मार्किट में प्रैक्टिस कीजिये और छोटे कैपिटल से शुरुआत कीजियेऔर ओवरआल लोग स्टॉक मार्किट में पैसा गवांते हैं

What is the success rate in stock market?

F&O में केवल 11% लोग ही पैसा बनाते हैं। और overall 5-10% लोग ही स्टॉक मार्किट से पैसा बना पाते हैं।

Leave a comment