Stock Market Today– यदि आप स्टॉक मार्केट में काम करते हैं तो आपको ये जानना जरूरी है कि बाजार क्या करने वाला है। निफ़्टी अपने आल टाइम हाई के पास ट्रेड करवा रही है। बाजार में पिछले कुछ महीनों से अच्छी तेजी देखने को मिली है। हालाँकि बाजार का ट्रेंड अभी भी बुलिश ही है। तो चलिए डिटेल में जानते हैं कि बाजार में क्या कुछ होने की संभावना है।
क्या बाजार में आएगी गिरावट? | या बाजार छुएगा नई ऊंचाई?
यदि आप निफ़्टी के डेली टाइम फ्रेम पर नजर डालें तो यह अभी कंसोलिडेशन फेस में है। निफ़्टी ने अप ट्रेंड तो फॉलो किया लेकिन एक चैनल में प्राइस चलता रहा। निफ़्टी के लिए स्ट्रांग रेजिस्टेंस लेवल 22500 है और सपोर्ट लेवल 22000 है। जब तक निफ़्टी 22500 के नीचे ट्रेड करेगी तो आप ऊपर के बारे में अभी ना सोचें। निफ़्टी का मेजर सपोर्ट यदि 22000 लेवल टूट जाता है तो निफ़्टी कमजोर हो जाएगी।
22000 लेवल के नीचे ट्रेड करना निफ़्टी के लिए सही नहीं होगा। यदि मार्केट को रिवर्स करना है तो वह 21950 –22000 लेवल का सपोर्ट लेकर शार्प रिवर्सल भी दे सकती है। अभी निफ़्टी की रेंज 22500-22000 के बीच में है।
जब तक मेजर सपोर्ट लेवल निफ़्टी में बरकरार हैं तब तक निफ़्टी अप ट्रेंड में ही रहने वाली है। इस वक़्त बाजार गिरावट के संकेत दे रहा है और यह गिरावट छोटी भी हो सकती है और बड़ी भी हो सकती है। अपट्रेंड को फॉलो करने के लिए करेक्शन होना भी जरूरी है। यदि बाजार healthy करेक्शन करेगा तभी मार्केट में स्ट्रेंथ बनी रहती है।
निफ़्टी अभी कंसोलिडेशन फेस में है और यहाँ से प्रॉफिट बुकिंग भी देखने को मिल सकती है। आपको थोड़ा संभल कर निवेश या ट्रेड करने की जरूरत है। मार्केट को हमेशा दो पहलु से देखें। मार्केट के ट्रेंड के साथ चलें तभी आपको फायदा होगा।
आज 13 मार्च 2024 ट्रेडिंग सेशन में अच्छी गिरावट देखने को मिली है। आज बाजार गैप अप तो खुला लेकिन इस गैप अप को सस्टेन नहीं कर पाया और निफ़्टी में आज 338 अंकों की गिरावट देखने को मिली। गिरावट से लग रहा है कि अभी बाजार कमजोर है आप सेल ऑन राइज की स्ट्रेटेजी अपनाकर बाजार के ट्रेंड के साथ चल सकते हैं। निफ़्टी बैंक में आज 300 अंकों की गिरवाट और सेंसेक्स में 900 अंकों की गिरावट आज देखने को मिली।
निष्कर्ष
बाजार में करेक्शन होना एक आम बात है। बाजार कहीं भी जाये आपको केवल ट्रेंड के साथ चलना है। लॉन्ग टर्म में बाजार हमेशा ऊपर ही जाता है लेकिन शार्ट टर्म में प्रॉफिट बुकिंग होना बाजार का ही एक हिस्सा है। गिरावट की स्तिथि में आपको कभी भी पैनिक नहीं करना चाहिए। बाजार के मेजर सपोर्ट और रेजिस्टेंस का ध्यान रखें और उसके हिसाब से ही ट्रेड करें। मार्केट को थोड़ा सेटल होने का समय दें।
नोट: इस लेख में बाजार से जुड़ी जानकारी केवल शिक्षा के माध्यम से है। हम किसी भी स्टॉक या इंडेक्स में ट्रेड या निवेश करने की सलाह नहीं देते। मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय जोखिम को अच्छे से पहचान लें और तभी कोई कदम उठायें।