Exicom Tele-Systems IPO review in hindi: यह आईपीओ एक बुक बिल्ट आईपीओ है जिसका साइज 429 करोड़ है। इसमें 2.32 करोड़ शेयर्स को फ्रेश इशू किया गया है। 27 फरवरी 2024 को खुला यह आईपीओ 29 फरवरी 2024 को बंद हो जायेगा। निवेशकों ने इस आईपीओ में जमकर पैसा लगाया है।
Exicom Tele-Systems IPO Detail In Hindi
- आईपीओ जरूरी तिथियां – FEB 27 से FEB 29, 2024
- प्राइस बैंड – 135 से 142 प्रति शेयर
- लोट साइज – 100 शेयर्स
- फेस वैल्यू – 10 रूपए प्रति शेयर
- टोटल इशू साइज – 30,211,214 शेयर्स
- फ्रेश इशू शेयर्स – 23,169.014 शेयर्स
Exicom Tele-Systems IPO टाइमलाइन
- शेयर्स allotment तिथि : शुक्रवार 1 मार्च 2024
- रिफंड तिथि : सोमवार 4 मार्च 2024
- Demat में शेयर आने की तिथि : सोमवार 4 मार्च 2024
- एक्सचेंज में लिस्टिंग : मंगलवार 5 मार्च 2024
- UPI कट-ऑफ टाइम : 5 pm 29 फरवरी 2024
Exicom आईपीओ को आप आखिरी तिथि 29 फरवरी शाम 5 बजे से पहले अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप रिटेल निवेशक हैं तो आप कम से कम 1 लोट और अधिकतम 14 लोट अप्लाई कर सकते हैं। एक लोट में आपके पास 100 शेयर्स 14200 रूपए में आएंगे और 14 लोट में 1400 शेयर्स 198,800 रूपए में आएंगे। यदि आप HNI केटेगरी में आते हैं तो आप कम से कम 15 लोट और अधिकतम 70 लोट अप्लाई कर पाएंगे।
Exicom Tele-Systems वित्तीय जानकारी
1994 में बनी यह कंपनी पावर सिस्टम, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इत्यादि का काम करती है। Exicom कंपनी की मार्केट कैप 1715 करोड़ है। इसका ROE 13.38 प्रतिशत और ROCE 10.92 प्रतिशत है।
- 2021 प्रॉफिट 513 करोड़ | नेट प्रॉफिट – 3.45 करोड़
- 2022 प्रॉफिट 843 करोड़ | नेट प्रॉफिट – 5.14 करोड़
- 2023 प्रॉफिट 708 करोड़ | नेट प्रॉफिट – 6.37 करोड़
यदि आप ध्यान से देखें तो 2022 के मुकाबले 2023 का प्रॉफिट घटा है लेकिन नेट प्रॉफिट में इजाफा हुआ है।
Exicom Tele-Systems IPO अप्लाई करें या नहीं?
ब्रोकर्स ने अपनी रिपोर्ट में इस आईपीओ के बारे में अच्छा बताया है। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने कई गुना अप्लाई किया है। जब कोई आईपीओ कई गुना भर जाता है तो इससे पता चलता है कि आईपीओ निवेश के लिए अच्छा भी है और इसकी डिमांड भी ज्यादा है। यदि इस आईपीओ की GMP की बात करें तो अभी 155 रूपए चल रही है जिससे यह आईपीओ 290 रूपए के ऊपर लिस्ट होता नजर आ रहा है यानि अच्छा रिटर्न आपको इस आईपीओ से मिल सकता है।
अभी तक सभी चीजों के हिसाब से यह आईपीओ निवेश के लिए अच्छा है और अच्छा लिस्टिंग गेन देने की क्षमता इसमें नजर भी आ रही है। आप अपने रिस्क के मुताबिक इसमें निवेश करने की सोच सकते हैं। अपने वित्तीय सलाहकार से विचार विमर्श करने के बाद ही आप इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।
NOTE: GMP यानि ग्रे मार्केट प्रीमियम केवल न्यूज़ के आधार पर इस लेख में बताये गए हैं। हम GMP में ट्रेड करने की सलाह नहीं देते।
क्या Exicom Tele-Systems IPO निवेश के लिए अच्छा है?
कंपनी की वित्तीय स्तिथि और आईपीओ का कई गुना भर जाने से लगता है इस आईपीओ की डिमांड अच्छी है और निवेश के लिए सही है