Stock Market Today: शनिवार स्पेशल ट्रेडिंग में निफ्टी में 39 अंकों की बढ़त, टाटा स्टील फिर चढ़ा

Stock Market Today In Hindi: वैसे तो शनिवार के दिन स्टॉक मार्केट बंद होती है लेकिन NSE और BSE दोनों एक्सचेंज द्वारा शनिवार 2 मार्च 2024 को 2 सेशन में ट्रेडिंग हुई। एक्सचेंज द्वारा शनिवार को ट्रेडिंग सेशन रखने का कारण किसी भी आपातकालीन स्तिथि में व्यापार को सुचारु रूप से चलाना है। व्यापार बिना किसी रुकावट के चलाने के मकसद से एक्सचेंज द्वारा ऐसे एक्सपेरिमेंट किया जाते हैं।

Stock Market Today In Hindi

स्पेशल ट्रेडिंग शनिवार 2 मार्च 2024 अपडेट

शनिवार को पहला ट्रेडिंग सेशन 9:15 AM से 10 AM बजे तक हुआ और दूसरा सेशन 11:30 AM से 12:30 PM बजे तक हुआ। पहले सेशन में निफ्टी ने गैप अप ओपनिंग दिखाई और 22,420.25 का हाई और 22,366.95 का लो लगाया। दूसरे सेशन में निफ्टी ने 22,463.65 का हाई और 22,372.20 का लो लगाकर इस पूरे ट्रेडिंग सेशन में 39 अंकों की बढ़त हासिल की।

कौन रहे Top 3 Gainer और Loser?

TOP GAINER% CHANGETOP LOSER% CHANGE
HAVELLS4.01%INFO EDGE-1.90%
TATASTEEL3.53%M&M-0.65%
VARUN BEVERAGES2.18%SUNPHARMA-0.56%
अन्य इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी ने फ्लैट क्लोजिंग 47,297 पर दी और सेंसेक्स ने 60 अंकों की बढ़त के साथ 73,806 पर क्लोजिंग दी। कुल मिलाकर दोनों ट्रेडिंग सेशन में कुछ ख़ास हलचल देखने को नहीं मिली और फ्लैट क्लोजिंग के साथ स्टॉक्स और इंडेक्स देखने को मिले। यदि बाकी शेयर्स की बात की जाए तो उनमें भी भाव फ्लैट ही रहे। कम समय होने के कारण ट्रेडर्स ऐसे ट्रेडिंग सेशन में ट्रेड करने के ज्यादा इच्छुक नहीं होते। शनिवार को हुए इन दोनों ट्रेडिंग सेशन में सेंटीमेंट अभी भी पॉजिटिव देखने को मिला है। निफ्टी में आई बढ़त से अगले हफ्ते का सेंटीमेंट भी बुलिश ही नजर आ रहा है।

स्पेशल ट्रेडिंग वाले दिन क्या होता है और कैसे काम करना चाहिए?

जैसा कि हमने पहले भी आपको बताया कि एक्सचेंज द्वारा स्पेशल ट्रेडिंग सेशन लोगों को ट्रेडिंग या इन्वेस्ट करवाने के लिए नहीं बल्कि अपने सिस्टम को सुचारु रूप से चलाने के लिए करवाया जाता है। इस तरह के ट्रेडिंग सेशन में ठीक ढंग से आप ट्रेडिंग नहीं कर सकते। समय कम होने के कारण ट्रेंड को समझना बड़ा मुश्किल होता है। इस दिन का फायदा केवल वो लोग उठा सकते हैं जिन्हे वीकली स्ट्रेटेजी में काम करना पसंद है। किसी भी आपातकालीन स्तिथि में सिस्टम को बिना रुकावट के सुचारु रूप से चलाने के लिए एक्सचेंज इस तरह के ट्रेडिंग सेशन रख सकती हैं।

डिस्क्लेमर: शिक्षा के उद्देश्य से केवल इस ब्लॉग में हम अपने सुझाव पेश करते हैं। किसी भी तरह के निवेश की सलाह इस ब्लॉग में नहीं दी जाती।

Leave a comment