Mukka Proteins GMP में उछाल, निवेशकों का पैसा कर सकता है दोगुना, आखिरी तिथि 4 मार्च 2024

Mukka Proteins Limited IPO GMP Update: यह आईपीओ 29 फरवरी 2024 को खुला था और पहले ही दिन ज्यादा डिमांड होने की वजह से कई गुना सब्सक्राइब भी हो चूका है। इस आईपीओ की GMP में इतना उछाल देखने को मिला कि अब यह आईपीओ निवेशकों के पैसे दुगने करने का दम रखता है। GMP को ग्रे मार्केट प्रीमियम बोला जाता है। इसका मतलब है निवेशक ऑफर प्राइस से ऊपर कितने प्रीमियम पर इसे खरीदने के इच्छुक हैं।

mukka ipo gmp double

Mukka Proteins Limited IPO अधिक डिमांड की वजह

यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी कंपनी है तो फिश मील, फिश आयल, और फिश soluble पेस्ट बनाने का काम करती है और इससे एक्सपोर्ट भी करती है। कंपनी की अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट mukkaproteins.com पर जाकर देख सकते हैं।

इस कंपनी को कई तरह के अवार्ड भी मिले हैं जिन्हे आप कंपनी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। पिछले 3 साल में कंपनी ने अच्छी ग्रोथ की है और कंपनी प्रॉफिटेबल भी है। आईपीओ से मिले पैसे का कंपनी अपने बिजनेस में इस्तेमाल करेगी। पहले ही दिन रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ पर जमकर पैसा लगाया है। इसके साथ-साथ ग्रे मार्केट प्रीमियम में इजाफा होने से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

Mukka Proteins Limited IPO Review लेख पढ़ें: Mukka Proteins Limited IPO : GMP, अप्लाई करें या नहीं?, पूरी जानकारी

Mukka Proteins Limited IPO, Latest GMP Chart

GMP DATEIPO Offer PRICEGMPEXPECTED LISTING PRICE
4 मार्च 2024282553 (89.29%)
3 मार्च 2024282553 (89.29%)
2 मार्च 2024282957 (103.57%)
1 मार्च 2024282957 (103.57%)
29 फरवरी 2024282856 (100%)
28 फरवरी 2024281543 (53.57%)
27 फरवरी 2024281745 (60.71%)

Mukka Proteins Limited IPO निवेश के लिए अच्छा या बुरा?

कोई आईपीओ अच्छा है या बुरा वह उसकी डिमांड, GMP, और कंपनी की वित्तीय स्तिथि पर निर्भर करता है। यदि इस आईपीओ की बात करें तो यह आईपीओ अभी तक हर चीज में खरा उतरा है। इस आईपीओ में निवेश किया जा सकता है। इतना तो स्पष्ट है कि यह आईपीओ कुछ न कुछ लिस्टिंग गेन जरूर देकर जायेगा। यदि आप आईपीओ में निवेश करते हैं तो आप अपने वित्तीय जोखिम को नजर में रखकर इस आईपीओ में निवेश की सोच सकते हैं।

यदि कोई आईपीओ पहले दिन से ही कई गुना भर जाए तो आप समझ सकते हैं कि उस आईपीओ की डिमांड कितनी होगी और वह कितना अधिक लिस्टिंग गेन दे सकता है। यदि आप केवल लिस्टिंग गेन के लिए आईपीओ में निवेश करते हैं तो Mukka Proteins आईपीओ के बारे में आप सोच सकते हैं।

NOTE: GMP यानि ग्रे मार्केट प्रीमियम केवल न्यूज़ के आधार पर इस लेख में बताये गए हैं। हम GMP में ट्रेड करने की सलाह नहीं देते।

Leave a comment