Market Update: 1 मार्च 2024, GDP आंकड़ों से झूम उठा बाजार, निफ्टी ने लगाया नया हाई

Market Update today: 1 मार्च, 2024: ऐसा लगता है GDP आंकड़ों से बाजार खुश हुआ है और इसी ख़ुशी में आज बाजार में जो तेजी आई है उसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा। इन दिनों बाजार को लेकर कई तरह की बातें हो रही थी कि बाजार में गिरावट आ सकती है। लेकिन बाजार ने आज सभी आंकड़ों पर पलटवार किया है। मंदी करने वालों को भी बाजार ने आज जमकर धोया है।

market update 1 march 2024

29 फरवरी 2024 को आये जीडीपी आंकड़ों ने स्पष्ट किया है कि भारत का सकल घरेलू उत्पाद यानि GDP तेजी से आगे बढ़ रही है। यह स्टॉक मार्केट के लिए भी अच्छी खबर है। बाजार की एक खासियत यह है की यह पहले से ही जान लेता है कि इस बार कैसे जीडीपी आंकड़ें हो सकते हैं। 5 दिन की मंदी को आज बाजार ने जमकर धोया है

1 मार्च 2024 कौन रहे टॉप 3 Gainer और Loser?

TOP GAINERCHANGE %TOP LOSERCHANGE %
TATASTEEL+ 6.46 %ICICI LOMBARD– 3.97%
JINDAL STEEL+ 6%DR REDDY– 3.59%
TVS MOTOR+ 4.83%BERGER PAINT– 2.89 %
आज टाटा स्टील ने 150 का आंकड़ा छुआ और निवेशकों को खुश किया। स्टील सेक्टर में आज तेजी देखने को मिली है। यदि आप स्टील सेक्टर के निवेशक हैं तो आपको आज मुनाफा देखने को मिला होगा।

INDEX ने कैसा किया परफॉर्म?

यदि इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी में आज 335 अंक, बैंक निफ्टी में 1,166 अंक और सेंसेक्स में 1,245 अंकों की बढ़त आज देखने को मिली। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों इंडेक्स ने आज नया ATH (ALL TIME HIGH) लगाकर निवेशकों को मालामाल किया।

आज निफ्टी ने जो परफॉर्म किया है इसकी उम्मीद सेलर्स ने नहीं की होगी। काफी समय से निफ्टी 22000 लेवल के ऊपर सस्टेन नहीं कर पा रही थी लेकिन आज फिर से 22,338 पर क्लोज करके निफ्टी ने नए हाई को छुआ और अपने इरादे साफ़ किये कि मार्केट बुलिश ही रहेगी।

इसके साथ-सतह यदि हम अन्य स्टॉक कि बात करें तो रिलायंस, BPCL, ग्रासिम, Hindalco, INDUSTOWER जैसे शेयर्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

ATH के बाद कैसी रहेगी निफ्टी की चाल?

निफ्टी ने आज 22100 लेवल का स्ट्रांग ब्रेकआउट दिया है। अब निफ्टी अपने अगले लेवल्स को छूने के लिए अग्रसर है। टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक अब निफ्टी का सपोर्ट 22000 लेवल एक अच्छा सपोर्ट लेवल हो सकता है। आपको सतर्क रहकर काम करने की जरूरत है।

Leave a comment