Market Update: 29 फरवरी, 2024: Berger पेंट, बजाज होल्डिंग, और जोमाटो ने किया कमाल

Market Update Today: आज 29 फरवरी मंथली क्लोजिंग पर berger पेंट और बजाज होल्डिंग्स में काफी बढ़त देखने को मिली। जहाँ निफ़्टी आज फ्लैट ओपन हुई थी तो अंत में निफ़्टी में रिकवरी देखने को मिली और 31 पॉइंट की बढ़त के साथ निफ़्टी ने मंथली क्लोज किया।

29 फरवरी, 2024 कैसी रही मार्केट की चाल?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 29 फरवरी को आज सबसे अधिक तेजी berger पेंट और बजाज होल्डिंग और इन्वेस्टमेंट में देखने को मिली। Berger पेंट ने आज 7.53 प्रतिशत का रिटर्न आज निवेशकों को दिया और बजाज होल्डिंग्स ने 5.10 प्रतिशत की बढ़त दिखाई। आज के टॉप गेनर में ये दोनों शेयर ही रहे।

Berger पेंट आज 558.05 रूपए पर ओपन हुआ था और तक़रीबन 620.60 का हाई आज इसने लगाया। लगभग 10 प्रतिशत का मूव आज berger पेंट में देखने को मिला। यदि बात करें बजाज होल्डिंग की तो यह 8,601 पर ओपन हुआ था और 9348.95 का हाई लगाकर 9,149.60 पर बंद हुआ।

इसके साथ साथ जोमाटो में तक़रीबन 8 प्रतिशत की बढ़त आज देखने को मिली। टॉप losers में आज अपोलो हॉस्पिटल और बजाज ऑटो रहे।

यदि इंडेक्स की बात करें तो निफ़्टी बैंक में 157, सेंसेक्स में 195 अंक और निफ़्टी फिफ्टी में 31 अंकों की बढ़त आज मंथली क्लोजिंग में देखने को मिली।

Berger Paints में तेजी की वजह

berger paint move 29 feb 2024
Berger paints chart

जैसा कि आप चार्ट में देख सकते हैं Berger पेंट कई दिन से एक रेंज में फंसा हुआ था और आज उस रेंज से जब बाहर निकला तो बड़ा मूव देखने को मिला। कोई भी स्टॉक ज्यादा दिन तक रेंज में नहीं रह सकता जब भी रेंज से बाहर निकलेगा तो बड़े मूव देखने को मिलेंगे। Berger पेंट में 540 के भाव ने स्ट्रांग सपोर्ट का काम किया है। खरीदारों ने भाव को 540 से नीचे जाने नहीं दिया जिसकी वजह से भाव ऊपर गया।

यदि बजाज होल्डिंग्स कि बात करें तो इसमें 9000 का भाव रेजिस्टेंस बना हुआ था। सेलर्स ने 9000 के भाव से कई बार भाव को नीचे धकेला था। लेकिन आज जब बड़ा ब्रेकआउट आया तो सेलर्स ने भी हार मान ली थी। पिछले 3 दिन के लो को तोड़कर सेलर्स को फसाकर ही आज बजाज होल्डिंग्स ने इतना बड़ा मूव निवेशकों को दिया।

नोट: आप लेटेस्ट न्यूज़, आईपीओ सम्बंधित जानकारी, और स्टॉक मार्केट सीखने के लिए हमारे ब्लॉग को रोजाना देख सकते हैं। जो शेयर बाजार में बिलकुल नए हैं वो हमारे ब्लॉग से काफी कुछ जैसे टेक्निकल एनालिसिस, फंडामेंटल एनालिसिस के बारे में सीख सकते हैं। शेयर बाजार से जुड़ी सही जानकारी आपको इसी ब्लॉग में मिलेगी।

Leave a comment