यदि आप भी जानना चाहते हैं कि “अगले दिन के लिए शेयर बाजार की भविष्यवाणी कैसे करें?” तो यह लेख आप अंत तक जरूर पढ़ें। जो लोग शेयर बाजार में रोजाना काम करते हैं तो उन्हें अगले दिन की ट्रेड प्लान करनी पड़ती है। बहुत सी चीजों को ध्यान में रखकर आप आसानी से अगले दिन के लिए योजना बना सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि आपको क्या देखना होगा कि अगले दिन के लिए मार्किट की चाल समझ पाएं।
अगले दिन के लिए शेयर बाजार की भविष्यवाणी कैसे करें?
अगले दिन मार्किट की चाल क्या होगी इसके लिए बहुत सी चीजों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। भारत की मार्किट 3:30 pm पर बंद हो जाती है। इसके बाद ग्लोबल चीजों का असर निफ़्टी पर पड़ना शुरू हो जाता है। हमारी मार्किट कल gap up या gap down दोनों हो सकती है। तो चलिए जानते हैं आपको किन चीजों को ध्यान में रखकर अगले दिन की प्लानिंग करनी है।
SGXNIFTY को ध्यान में रखें
भारत की मार्किट के बंद होने के बाद SGXNIFTY जो कि सिंगापूर में एक फ्यूचर ट्रेड प्लेटफार्म है यह चलती रहती है। जिसकी वजह से अगले दिन भारत के बाजार में gap up या gap down ओपनिंग होती है। इसका अहम रोल ये रहता है कि यदि बड़ा गैप अप हो जाए तो अगले दिन ज्यादातर बाजार या तो एक रेंज में रहता है या फिर प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिलती है।
तो आप SGX निफ़्टी को देखकर ये अंदाजा लगा सकते हैं कि बड़ा गैप अप या बड़ा गैप डाउन हो रहा है तो आप उस दिन सतर्क रहकर ट्रेडिंग की योजना बना सकते हैं। यदि फ्लैट ओपनिंग आपको दिखे तो उस दिन ज्यादातर बड़े मूव भी देखने को मिलते हैं। आप गूगल में SGX निफ़्टी को सर्च करके उसे ट्रैक कर सकते हैं। कुछ ब्रोकर्स भी इसका ऑप्शन ट्रेडिंग टर्मिनल में देते हैं।
वैसे कुछ समय पहले SGX निफ़्टी का नाम बदलकर GIFTNIFTY रख दिया गया था लेकिन दोनों में कुछ फर्क नहीं है। आप किसी को भी ट्रैक करके अगले दिन की ओपनिंग का अंदाजा लगा सकते हैं।
पिछले दिन का DAY HIGH
यदि भाव पिछले दिन के हाई के ऊपर ओपन होता है तो इसे हायर हाई पैटर्न माना जाता है। इसका मतलब होता है कि मार्केट अपट्रेंड को फॉलो कर रही है। ऐसी स्तिथि में आप केवल खरीदने के बारे में रणनीति बना सकते हैं। पिछले दिन का हाई सपोर्ट का काम करता है। आप वहां पर खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।
ऊपर दिए गए चित्र से आप समझ सकते हैं कि भाव अगले दिन पिछले दिन के हाई के ऊपर खुला। थोड़ी बहुत प्रॉफिट बुकिंग के बाद भाव पिछले दिन के डे हाई के पास से सपोर्ट लेकर ऊपर चला गया। तो इस तरह से आप डे हाई को ध्यान में रखकर ट्रेड प्लान कर सकते हैं।
पिछले दिन का DAY LOW
यदि भाव पिछले दिन के लो के नीचे खुलता है तो इसका मतलब होता है मार्केट लोअर लो पैटर्न को फॉलो कर रही है। ऐसी स्तिथि में आप शार्ट ट्रेड के बारे में सोच सकते हैं। क्यूंकि पिछले दिन का day low रेजिस्टेंस का काम करेगा। पिछले दिन के डे लो पर आप शार्ट की ट्रेड प्लान कर सकते हैं।
ऊपर चित्र में आप देख सकते हैं कि भाव पिछले दिन के डे लो के नीचे खुला तो भाव पूरा दिन नीचे ही रहा। इस से पता चलता है कि मार्केट में शार्ट सेलिंग ज्यादा है। आप भी इसके अनुमान के हिसाब से शार्ट की ट्रेड ढूंढ सकते हैं।
सपोर्ट रेजिस्टेंस के बारे में पढ़ें:➡️ Support And Resistance In Hindi
Trendline से पहचानें ट्रेंड
यदि आपको trendline की अच्छी जानकारी है और आपको चार्ट पर इन्हे लगाना आता है तो trendlines अगले दिन की तैयारी के लिए काफी मदद करेंगी। यह आपको ट्रेंड की अच्छे से जानकारी देती हैं। यदि trendline के सपोर्ट के पास आपको भाव मिलता है तो अगले दिन के लिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मार्केट की चाल क्या रहेगी।
ऊपर तस्वीर के माध्यम से आप समझ सकते हैं कि यदि भाव trendline के सपोर्ट के पास खुलता है तो भाव में तेजी आती है और अगर रेजिस्टेंस पर खड़ा है तो वहां से भाव गिरता है। अगले दिन मार्केट कहा खुल रही है इसी से आप बाजार की चाल का पता लगा सकते हैं।
Fake Breakout देखें
यदि आपको पिछले दिन मार्केट के बंद होने के बाद कोई fake breakout दिख रहा हो तो यह आपके लिए सोने पर सुहागे वाली बात होगी। क्यूंकि अगर आपने फेक ब्रेकआउट पकड़ लिया तो अगले दिन इंट्राडे में आपको अच्छी सेलिंग opportunity मिलेगी और मुनाफा भी बड़ा होगा। फेक ब्रेकआउट में खरीदने वाले ट्रैप हो जाते हैं और उनके ट्रैप होने की वजह से मार्केट में पैनिक सेलिंग देखने को मिलती है।
ऊपर दिए गए इस फेक ब्रेकआउट के उदाहरण में आप देख सकते हैं कैसे भाव पिछले दिन एक रेजिस्टेंस के ऊपर फेक ब्रेकआउट देकर गया और अगले दिन पैनिक सेलिंग देखने को मिली। आप भी एक दिन पहले ऐसी स्तिथि को चार्ट पर देखकर अगले दिन की चाल आसानी से समझ सकते हैं। शेयर बाजार में आप चार्ट पर जितनी प्रैक्टिस करेंगे आप उतने ही एक्सपर्ट होते चले जायेंगे। जब तक आप खुद प्रैक्टिस और मेहनत नहीं करेंगे तब तक आपको किसी भी चीज का फायदा नहीं मिलेगा।
Conclusion:
इस लेख का निष्कर्ष यही है कि अगले दिन बाजार कहां खुल रहा है और वहां सपोर्ट रेजिस्टेंस के माध्यम से आप अगले दिन के लिए शेयर बाजार की भविष्यवाणी कर सकते हैं। बाजार की अगले दिन की चाल इस बात पर निर्भर करती है कि बाजार का ओवरआल ट्रेंड क्या चल रहा है और जहाँ बाजार खुल रहा है वहां कोई trendline या फिर राउंड नंबर का सपोर्ट या रेजिस्टेंस तो नहीं है। उसी के हिसाब से बाजार अपनी चाल तय करता है। आपको एक दिन पहले चार्ट पर मेहनत करनी होगी और जो पॉइंट हमने इस लेख में बताये हैं उनको ध्यान में रखना होगा। देखना आप भी अगले दिन के लिए बाजार की भविष्यवाणी करना सीख जायेंगे।