V R Infraspace Limited IPO: GMP, REVIEW, वित्तीय जानकारी, अप्लाई करें या नहीं

V R Infraspace Limited IPO Review: यह एक फिक्स्ड प्राइस इशू 20.40 करोड़ का आईपीओ है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 24 लाख शेयर्स को फ्रेश इशू करने जा रही है। 4 मार्च से खुल रहा यह आईपीओ 6 मार्च 2024 को बंद होगा। NSE और SME एक्सचेंज पर यह आईपीओ लिस्ट होता नजर आएगा। चलिए जानते हैं इस आईपीओ की पूरी जानकारी हिंदी में।

V R Infraspace Limited IPO: GMP, REVIEW

V R Infraspace Limited IPO Review In Hindi

  • आईपीओ जरूरी तिथियां – March 4 से March 6, 2024
  • प्राइस बैंड – 85 प्रति शेयर
  • लोट साइज – 1600 शेयर्स
  • फेस वैल्यू – 10 रूपए प्रति शेयर
  • टोटल इशू साइज – 2,400,000 शेयर्स
  • फ्रेश इशू शेयर्स – 2,400,000 शेयर्स

V R Infraspace Limited IPO टाइमलाइन

  • शेयर्स allotment तिथि : वीरवार 7 मार्च 2024
  • रिफंड तिथि : सोमवार11 मार्च 2024
  • Demat में शेयर आने की तिथि : सोमवार 11 मार्च 2024
  • एक्सचेंज में लिस्टिंग : मंगलवार 12 मार्च 2024
  • UPI कट-ऑफ टाइम : 5 pm 6 मार्च 2024

V R Infraspace Limited Category Wise Lot Size

केटेगरीलॉट्सशेयर्सकुल राशि
रिटेल (Min.)11600136,000
रिटेल (Max.)11600136,000
HNI (Min.)23200272,000
HNI (Max.)NANANA

V R Infraspace Limited Company की जानकारी

दिसंबर 2015 में बनी यह कंपनी एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है जिसका प्रमुख उद्देश्य रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट को बढ़ावा देना है। यह कंपनी कम पैसों में लक्ज़री बिल्डिंग्स रहने के लिए उपलब्ध करवाती है। इन बिल्डिंग्स में सिक्योरिटी सिस्टम, स्पोर्ट्स जैसी सुविधा भी देती है।

V R Infraspace Limited Company वित्तीय जानकारी

Period31 मार्च 202331 मार्च 202231 मार्च 2021
कमाई1,875.53 करोड़1,387.65 करोड़1,348.70 करोड़
टैक्स के बाद प्रॉफिट262.47 करोड़79.74 करोड़72.04 करोड़
नेट वर्थ1,211.86 करोड़949.39 करोड़869.65करोड़
एसेट्स4,328.38 करोड़4,920.59 करोड़5,479.20करोड़
उधार971.87 करोड़1,038.55 करोड़1,676.31 करोड़

कंपनी का ROE 7.16% और ROCE 6.12% है। कंपनी आईपीओ के जरिये पैसे जुटाकर जनरल कॉर्पोरेट, इशू एक्सपेंस और अपनी सब्सिडेरी नरनारायण enterprise में निवेश करने का काम करेगी।

V R Infraspace Limited IPO अप्लाई करें या नहीं?

यदि आप हमारी राय जानना चाहते हैं तो आप हमारी रिसर्च के हिसाब से यह आईपीओ निवेश के लिए अच्छा नहीं है। इस आईपीओ में हमें ज्यादा लिस्टिंग गेन दिखाई नहीं दे रहा है। केवल 5-10 प्रतिशत के लिए इस आईपीओ में पैसे निवेश करना सही नहीं है। हमारे हिसाब से आईपीओ वही अच्छा होता है जो कम से कम 50 प्रतिशत लिस्टिंग देने में सक्षम हो। इस आईपीओ की GMP अभी 12 रूपए चल रही है जो कि आईपीओ में निवेश के लिए बहुत कम है।

NOTE: आईपीओ से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग को रोजाना विजिट कर सकते हैं। हमारा काम है आपके लिए आईपीओ की जानकारी लेकर आना और आईपीओ अच्छा है या बुरा आपको इसकी जानकारी हिंदी में देना।

Leave a comment