R K SWAMY IPO: GMP, REVIEW, वित्तीय जानकारी, अप्लाई करें या नहीं

R K SWAMY IPO Review: 4 मार्च 2024 से खुलने जा रहा यह एक बुक बिल्ट इशू आईपीओ है। यह आईपीओ कुल 423.56 करोड़ का आईपीओ है जिसमें 173 करोड़ के शेयर्स को फ्रेश इशू किया जा रहा है। निवेशक इस आईपीओ को 6 मार्च 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। NSE और BSE दोनों एक्सचेंज में आपको यह आईपीओ लिस्ट होता दिखेगा। चलिए जानते हैं इस आईपीओ की पूरी जानकारी हिंदी में।

R K SWAMY IPO: GMP, REVIEW

R K SWAMY IPO REVIEW In Hindi

  • आईपीओ जरूरी तिथियां – March 4 से March 6, 2024
  • प्राइस बैंड – 270 से 288 प्रति शेयर
  • लोट साइज – 50 शेयर्स
  • फेस वैल्यू – 5 रूपए प्रति शेयर
  • टोटल इशू साइज – 14,706,944 शेयर्स
  • फ्रेश इशू शेयर्स – 6,006,944 शेयर्स

R K SWAMY IPO टाइमलाइन

  • शेयर्स allotment तिथि : वीरवार 7 मार्च 2024
  • रिफंड तिथि : सोमवार11 मार्च 2024
  • Demat में शेयर आने की तिथि : सोमवार 11 मार्च 2024
  • एक्सचेंज में लिस्टिंग : मंगलवार 12 मार्च 2024
  • UPI कट-ऑफ टाइम : 5 pm 6 मार्च 2024

R K SWAMY IPO Category Wise Lot Size

केटेगरीलॉट्सशेयर्सकुल राशि
रिटेल (Min.)15014,400
रिटेल (Max.)13650187,200
HNI (Min.)14700201,600
HNI (Max.)693,450993,600

R K SWAMY Company की जानकारी

1973 में बनी यह कंपनी इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन, कस्टमर डाटा एनालिसिस, फुल-सर्विस मार्केट रिसर्च का काम करती है। कंपनी के पास 12 ऑफिस हैं और 12 शहरों में इसके ऑफिस ऑपरेट किया जाते हैं। यह एक data -driven सर्विस देती है और इसके पास बड़े-बड़े क्लाइंट जैसे आदित्य बिरला सन लाइफ, हिमालय वैलनेस कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट, यूनियन बैंक इत्यादि हैं।

R K SWAMY Company वित्तीय जानकारी

Period31 मार्च 202331 मार्च 202231 मार्च 2021
कमाई299.91 करोड़244.97 करोड़183.22 करोड़
टैक्स के बाद प्रॉफिट31.26 करोड़19.26 करोड़3.08 करोड़
नेट वर्थ140.81 करोड़111.93 करोड़98.22 करोड़
एसेट्स313.65 करोड़406.44 करोड़390.06 करोड़
उधार4.51 करोड़28.73 करोड़45.68 करोड़

यदि कंपनी के ROE की बात करें तो 16.47% और ROCE 6.29% है। यह कंपनी आईपीओ से पैसे जुटाकर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, कस्टमर एक्सपीरियंस सेंटर, टेलीफोनिक इंटरव्यू सेंटर को फंड करने का काम करेगी।

R K SWAMY Company IPO अप्लाई करें या नहीं?

यह निवेश के जरिये से अच्छा आईपीओ है। यदि इस आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो अभी 1 रूपए के आसपास है। यानि अभी GMP पर नजर रखने की जरूरत है। आईपीओ खुलने के बाद यह देखना पड़ेगा कि इस आईपीओ की डिमांड कितनी है उसी हिसाब से आप निर्णय ले सकते हैं। ब्रोकर्स और मेंबर्स ने अपनी रिपोर्ट में इस आईपीओ के लिए हरी झंडी दिखाई है। कंपनी एक प्रॉफिटेबल कंपनी है और कंपनी के पास उधार भी ज्यादा नहीं है।

Leave a comment