शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग आसान है?

इस लेख में हम आपको आसान भाषा में बताएँगे कि “शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग आसान है?”। जब नए लोग शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के इच्छुक होते हैं तो उन्हें दुविधा होती है कि उन्हें किस प्रकार की ट्रेडिंग करनी चाहिए। ट्रेडिंग कई तरह की होती है जैसे इंट्राडे,स्विंग,और पोजिशनल इत्यादि। हम आपको बताएँगे कि यदि आप ट्रेडिंग में नए हैं तो आप किस ट्रेडिंग से शुरुआत कर सकते हैं।

shuruati-logon-ke-liye-kaun-si-trading-aasan-hai

शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग आसान है?

नए लोगों को ट्रेडिंग में संभल कर कदम रखना चाहिए। क्यूंकि ट्रेडिंग में रिस्क भी ज्यादा होगा और मुनाफा भी ज्यादा होगा। शुरुआती लोगों को स्विंग ट्रेडिंग से शुरुआत करनी चाहिए। आपको ट्रेडिंग में बिलकुल भी जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए। हम अपने तजुर्बे से आपको कुछ ऐसी चीजें बता सकते हैं जिनसे आप जान जायेंगे कि आपके लिए कोनसी ट्रेडिंग बेहतर होगी। नए लोगों के लिए इंट्राडे थोड़ी मुश्किल रहती है क्यूंकि इंट्राडे में बहुत उतार चढ़ाव और ट्रेप आपको देखने को मिलेंगे। नए लोगों के अंदर इमोशंस होते हैं और वो अपने इमोशंस की वजह से नुकसान कर बैठते हैं।

जॉब और बिजनेस करने वालों के लिए स्विंग ट्रेडिंग बेहतर

यदि आप नौकरी करते हैं या फिर आपका खुद का कोई बिजनेस है तो आपको intraday trading के लिए समय नहीं होगा। आपके लिए स्विंग ट्रेडिंग करना ज्यादा बेहतर होगा। क्यूंकि स्विंग ट्रेडिंग में आपको पूरा दिन मार्केट को ट्रेक करने की जरूरत नहीं होती। जो लोग जॉब के साथ इंट्राडे करने की सोचते हैं उन्हें केवल नुकसान ही होता है। इंट्राडे ट्रेडिंग केवल उन लोगों के लिए जो मार्केट को पूरा समय दे सकते हैं और इसके इलावा उन्हें कोई दूसरा काम नहीं होता।

आप किसी अच्छे स्टॉक में स्विंग ट्रेडिंग की opportunity ढूंढ करके ट्रेड कर सकते हैं। स्विंग ट्रेडिंग इंट्राडे के मुकाबले आसान होती है क्यूंकि आप इसमें मार्केट में बनने वाले ट्रैप से थोड़ा बच जाते हैं। स्विंग ट्रेडिंग के लिए बड़ा timeframe इस्तेमाल होता है जो आपको ट्रैप में फसने से बचाएगा। स्विंग ट्रेडिंग में आप किसी स्टॉक में पोजीशन बनाते हैं और उसमें एक स्टॉप लोस और टारगेट प्राइस रखते हैं। इस ट्रेड को कुछ दिनों के लिए होल्ड किया जाता है और टारगेट या स्टॉप लॉस आने पर स्टॉक को बेच दिया जाता है। जो लोग मार्केट को एक्स्ट्रा इनकम लेकर चलते हैं तो वे स्विंग ट्रेडिंग ही करते हैं।

स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक ढूढें: How To Find Best Stock For Swing Trading

ऑप्शन ट्रेडिंग की बजाय Equity में करें काम

शुरुआती लोगों को बिलकुल भी ऑप्शन ट्रेडिंग में नहीं घुसना चाहिए। क्यूंकि ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने में आपको काफी समय लगेगा। ऑप्शन ट्रेडिंग खुद में ही एक बहुत बड़ा चैप्टर है। शुरुआती लोगों को स्टॉक्स में काम करना चाहिए। थोड़े कैपिटल का इस्तेमाल करके पहले आप स्टॉक्स में अपना हाथ पक्का करें। शुरुआती लोग ऑप्शन ट्रेडिंग में बिना ज्ञान के घुसकर अपना नुकसान कर बैठते हैं और फिर शेयर बाजार को गलत बोलकर चले जाते हैं।

अगर आपको तैरना नहीं आता तो इसमें पानी का क्या कसूर है। यदि आप शुरू में सिर्फ कैश में काम करेंगे तो आपको आसानी होगी। कैश में काम करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की भी जरुरत नहीं है। कैश में काम करने के लिए आप केवल 1000 रूपए से भी शुरुआत कर पाएंगे।

शुरुआती लोगों के लिए पोजिशनल ट्रेडिंग बेहतर

यदि आप नए-नए शेयर बाजार में आये हैं तो आपको पोजिशनल ट्रेडिंग की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए। क्यूंकि पोजिशनल ट्रेडिंग में आप किसी भी स्टॉक को कुछ दिनों,हफ़्तों या महीनों के लिए अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं। जब आपको मुनाफा आने लगे तो आप उस स्टॉक को बेच सकते हैं। हमेशा आपको गिरावट में ही अच्छे स्टॉक्स में पोजिशनल ट्रेडिंग करनी चाहिए। गिरावट में ख़रीदे गए स्टॉक्स आपको ज्यादा मुनाफा देंगे और जल्दी देंगे। पोजिशनल ट्रेडिंग में यदि आप अच्छे स्टॉक्स में खरीदारी करेंगे तो आपको मुनाफा ही होगा।

लेकिन अगर आप इंट्राडे में घुसेंगे तो आपको नुकसान मुनाफा दोनों देखने पड़ेंगे। शुरुआती लोग इंट्राडे की वोलैटिलिटी को झेलने में सक्षम नहीं होते। जो स्टॉक मार्केट में काफी समय से काम रहे है वो सभी शुरुआती लोगों को पोजिशनल ट्रेडिंग की ही सलाह देते हैं। क्यूंकि नए लोगों को मार्केट में बनने वाले ट्रेप के बारे में जानकारी नहीं होती। इंट्राडे में आपको सबसे ज्यादा ट्रेप देखने को मिलेंगे। लेकिन अगर आप पोजिशनल ट्रेडिंग से शुरुआत करेंगे तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और आप अपने इमोशंस पर भी काबू पा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: एक शुरुआत करने वाले को स्टॉक कब खरीदना चाहिए?

शुरुआती लोगों के लिए ट्रेडिंग टिप्स

  • शुरुआती लोगों को छोटे कैपिटल से शुरुआत करनी चाहिए।
  • आप मार्केट को कितना समय दे सकते हैं उसके अनुसार ही ट्रेडिंग चुनें।
  • शुरू में बड़ा पैसा निवेश करना जोखिम भरा साबित हो सकता है।
  • केवल एक ही स्टॉक में अपना पूरा पैसा निवेश नहीं करना चाहिए।
  • ऑप्शन ट्रेडिंग का ज्ञान लेने के बाद ही इसमें ट्रेड करें।
  • शुरुआती लोग टिप्स के भरोसे ट्रेडिंग ना करें।
  • किसी दोस्त,रिश्तेदार या न्यूज़ चैनल के भरोसे निवेश ना करें।
  • आप हमारा ट्रेडिंग कैसे सीखें वाला लेख जरूर पढ़ें
  • शुरुआती लोगों को penny स्टॉक्स में काम नहीं करना चाहिए।
  • शुरुआती लोगों को 100 रूपए से ऊपर वाले स्टॉक्स में काम करना चाहिए।
  • जो स्टॉक न्यूज़ में हैं उनमे ट्रेड करने से बचें।
  • केवल quality स्टॉक्स में ही ट्रेड करें।
  • Lower circuit और uppar circuit वाले स्टॉक्स में ट्रेडिंग करने से बचें।
  • कभी भी उधार के पैसे से ट्रेडिंग ना करें।

Conclusion:

इस लेख का निष्कर्ष यही है कि शुरुआती लोगों के लिए पोजिशनल ट्रेडिंग आसान है। शुरुआती लोगों को इंट्राडे और ऑप्शन ट्रेडिंग से दूर रहना चाहिए। ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको मार्केट को समय देना पड़ेगा और टेक्निकल एनालिसिस में बेहतर बनना पड़ेगा। ट्रेडिंग दो चार दिन में सीख लेने वाली चीज नहीं है इसके लिए बहुत अभ्यास और paitence जरूरी है। शुरुआती लोग कैश में काम करें और पोजिशनल ट्रेडिंग करें।

यदि आप ट्रेडिंग को अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कम से कम 1 साल स्टॉक मार्केट को सीखने में लगाना ही होगा। यदि आप बिना सीखे मार्केट में ट्रेडिंग करने की सोच रहे हैं तो आपको स्टॉक मार्केट को आज ही छोड़ देना चाहिए। बिना ज्ञान के यहाँ केवल आपको नुकसान ही देखने को मिलेगा।

Leave a comment