इस लेख में हम आपको बताएँगे कि “निफ्टी 50 में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कैसे करें?”। निफ़्टी 50 एक इंडेक्स है जो NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) द्वारा 1996 में स्थापित किया गया था। आप बोल सकते हैं निफ़्टी 50 भारत की इकॉनमी को दर्शाता है। निफ़्टी के अंदर केवल 50 ऐसी कंपनियों को शामिल किया गया है जो भारत की काफी समय से दिगज कंपनियां हैं। यदि आप निफ़्टी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो चलिए हम आपको विस्तार से बताते है कि निफ़्टी में कैसे आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट कर सकते हैं।
निफ्टी 50 में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कैसे करें?
जैसा कि आप जानते हैं निफ़्टी 50 एक इंडेक्स है। और इंडेक्स में हम सीधे तरिके से निवेश नहीं कर सकते । निफ़्टी में निवेश करने के लिए अलग-अलग instrument के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं किन तरीको से आप निफ़्टी 50 में निवेश कर सकते हैं।
ETF के जरिये करें निवेश
ETF की फुल फॉर्म Exchange Traded Fund है। आप डायरेक्ट निफ़्टी में निवेश नहीं कर सकते लेकिन आप ETF के जरिये निफ़्टी 50 में निवेश कर सकते हैं। आप अपने ब्रोकर की सहायता से NIFTYBEES खरीद कर निफ़्टी में निवेश कर पाएंगे। आप ETF को कभी भी किसी भी भाव पर खरीद या बेच सकते हैं। यदि आप देश की इकॉनमी पर भरोसा करते हैं तो बिना किसी ज्यादा झंझट के आप ETF खरीद सकते हैं। लम्बे समय के लिए निवेश करेंगे तो आपको अच्छा रिटर्न भी मिलेगा। यदि आप गिरावट में निफ़्टी में निवेश करते हैं तो आपको मुनाफा भी ज्यादा होगा। ETF (Niftybees) को खरीदने के लिए आपको demat खाता खोलना जरूरी है।
ऊपर तस्वीर में आप का चार्ट देख सकते हैं। जैसे-जैसे निफ़्टी ऊपर जाएगी niftybees का भाव भी ऊपर जायेगा। और आप देख सकते हैं लॉन्ग टर्म निवेश में आपको कितना मुनाफा मिलता। लॉन्ग टर्म के लिए इंडेक्स में निवेश काफी अच्छा माना जाता है। कितने भी उतार चढ़ाव इकॉनमी में आये लेकिन लम्बे समय में आपको निफ़्टी 50 में मुनाफा ही दिखेगा। यदि आप Support and resistance के बारे में जानते हैं तो आप गिरावट में निवेश करके अच्छा मुनाफा बना सकते हैं।
Mutual Fund के जरिये करें निवेश
आजकल हर प्राइवेट और सरकारी बैंक म्यूच्यूअल फंड खरीदने के ऑप्शन दे रहे हैं। यदि आप ETF नहीं खरीदना चाहते तो आप निफ़्टी 50 में म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये भी निवेश कर सकते हैं। म्यूच्यूअल फंड में कई तरह के फंड हैं जो सीधे निफ़्टी 50 में निवेश करवाते हैं। SBI,HDFC और UTI निफ़्टी 50 इंडेक्स फंड काफी प्रचलित हैं। इसके लिए आपको demat खाता खोलने की भी जरूरत नहीं होगी।
म्यूच्यूअल फंड में एक NAV(Net Asset Value) वैल्यू रखी जाती है। म्यूच्यूअल फंड में आपको अपना मनचाहा भाव नहीं मिलेगा। दिन के अंत में NAV की जो वैल्यू होगी आपको उसी भाव पर निवेश करना पड़ता है। जबकि ETF में आप किसी भी भाव पर निवेश कर सकते हैं। निफ़्टी का भाव जैसे ही बढ़ेगा आपके ख़रीदे हुए फंड का भाव भी बढ़ेगा और आपको लॉन्ग टर्म में मुनाफा ही मिलेगा।
Direct निफ़्टी 50 के शेयर्स में निवेश
यदि आप निफ़्टी में निवेश ETF और म्यूच्यूअल फंड के जरिये नहीं करना चाहते तो आप निफ़्टी के अंदर जो 50 कंपनियों को रखा गया उनको उनकी weightage के हिसाब से सीधे उन शेयर्स में निवेश कर सकते हैं। मान लीजिये आपके पास एक लाख रूपए हैं और आप निफ़्टी में निवेश करना चाहते हैं तो आप निफ़्टी की सभी 50 कंपनियों के शेयर्स एक-एक करके खरीद सकते हैं।
लेकिन इसमें आपको सबसे बड़ी समस्या ये आएगी कि निफ़्टी में से किस कंपनी को निकाला या किसको डाला जा रहा है इसकी जानकारी आपको रखनी पड़ेगी। और उसी हिसाब से आपको भी अपने ख़रीदे हुए शेयर्स बेचने पड़ेंगे और नयी कंपनी के शेयर खरीदने होंगे। निफ़्टी में डायरेक्ट इन्वेस्ट करने का यही नुकसान है। डायरेक्ट शेयर्स खरीदने के लिए आपको demat खाता चाहिए होता है।
निफ़्टी 50 में निवेश के फायदे
- निफ़्टी में निवेश करना मतलब भारत की इकॉनमी में निवेश करना
- स्टॉक जीरो हो सकता है लेकिन इंडेक्स जीरो नहीं होगा
- लम्बे समय में FD से ज्यादा रिटर्न का फायदा
- Fundamental देखने की जरूरत नहीं होती
- एक्सचेंज अपने हिसाब से खराब शेयर को बाहर करके अच्छे शेयर्स को निफ्टी में जगह देती है
Conclusion:
इस लेख का निष्कर्ष है आप ईटीएफ और म्यूचुअल फंड के जरिये निफ्टी 50 में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं। इसके इलावा आप सीधे तरिके से निफ़्टी की सभी 50 कंपनियों के शेयर उनकी weightage के हिसाब से भी खरीद सकते हैं। जो तरीका आपको अच्छा लगे आप उसके हिसाब से निफ़्टी में निवेश करने का सोच सकते हैं। सीधे तरिके और ETF के लिए आपको डीमैट खाता खोलना अनिवार्य होता है जबकि म्यूच्यूअल फंड में डीमैट खाता खोले बिना ही निफ़्टी 50 में निवेश किया जा सकता है।
क्या मैं लंबी अवधि के लिए निफ्टी 50 में निवेश कर सकता हूं?
जी हाँ, आप लम्बी अवधि के लिए निफ्टी 50 में ETF या म्यूच्यूअल फंड के जरिये निवेश कर सकते हैं।
क्या लंबी अवधि के लिए निवेश करना सही है?
जी हाँ, शेयर बाजार में आप जितने लम्बे समय के लिए निवेश करेंगे आपको फायदा भी उतना ही मिलेगा। आपको केवल ये ध्यान रखना है कि लम्बे समय के लिए अच्छे स्टॉक में ही निवेश करें।
क्या निफ्टी 50 में निवेश करना सुरक्षित है?
निफ्टी 50 भारत का पॉपुलर इंडेक्स है जिसके अंदर भारत की सबसे अच्छी 50 कंपनियों को शामिल किया गया है। लम्बे समय में इंडेक्स हमेशा ऊपर चलता रहेगा इसलिए इसमें निवेश करना सही है।