इस लेख में हम आपको आसान भाषा में बताएँगे कि “एक शुरुआत करने वाले को स्टॉक कब खरीदना चाहिए?”। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टॉक मार्किट में धैर्य रखना बहुत जरूरी है। नए लोग स्टॉक मार्किट से जल्दी पैसा बनाने के चक्कर में ही नुकसान कर बैठते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताएँगे जिनकी मदद से आप जान जायेंगे कि किसी स्टॉक को कब खरीदना चाहिए।
एक शुरुआत करने वाले को स्टॉक कब खरीदना चाहिए?
यदि आप स्टॉक मार्किट में नए हैं और आप जानना चाहते है कि आपको स्टॉक कब खरीदना चाहिए तो आपको स्टॉक मार्किट की सामान्य जानकारी होना बहुत जरूरी है। स्टॉक मार्किट को ऐसा बिलकुल ना सोचें कि आप जब चाहे किसी स्टॉक को खरीदकर पैसा बना लेंगे। जो लोग बिना जानकारी हासिल किये स्टॉक मार्किट में खरीदारी करते हैं उनको ज्यादातर नुकसान का सामना करना पड़ता है। तो चलिए कुछ स्टेप्स हम आपको बताते हैं जो आपको निर्णय लेने में मदद करेंगे।
Fundamental Analysis की जानकारी आवश्यक
किसी स्टॉक में निवेश करने के लिए फंडामेंटल एनालिसिस की जानकारी होना जरूरी है। क्यूंकि फंडामेंटल एनालिसिस की जानकारी से ही आप किसी भी कंपनी का लेखा जोखा निकाल सकते हैं। कंपनी क्या बिजनेस करती है,क्या मुनाफा करती है और कंपनी की बैलेंस शीट के बारे में सब जानकारी फंडामेंटल एनालिसिस से हासिल की जाती है।
हमने fundamental analysis के ऊपर विस्तार से लेख डाला है वो आप जाकर पढ़ सकते हैं। किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले आपको ये पता होना जरूरी है कि जिस कंपनी के शेयर्स आप खरीदना चाहते हैं वह किस सेक्टर में काम करती है और कितने समय से वह मार्किट में है।
यदि उस कंपनी ने कई सालों से अच्छा return (ROE) अपने निवेशकों को दिया है और आने वाले समय में भी कंपनी की ग्रोथ आपको अच्छी दिख रही है तभी आप निवेश के बारे में सोचें। कंपनी के quarterly रिजल्ट्स और annual रिजल्ट्स भी आपको देख लेने चाहिए ताकि आपको पता चल सके कि कंपनी प्रॉफिट कर रही है या फिर घाटा।
Technical Analysis की जानकारी आवश्यक
जब आप फंडामेंटल एनालिसिस के जरिये कंपनी के बारे में जान लें तो अब आपका दूसरा काम है थोड़ी बहुत टेक्निकल एनालिसिस की जानकारी भी आप हासिल करें। फंडामेंटल एनालिसिस से आपको ये पता लगेगा कि आपको कोनसा स्टॉक खरीदना चाहिए और क्यों खरीदना चाहिए। लेकिन टेक्निकल एनालिसिस से आपको पता चलेगा कि आपको स्टॉक किस भाव पर और कब खरीदना चाहिए।
जिन्हे स्टॉक मार्किट में काम करते काफी समय हो चूका है उन लोगों को ज्यादा समय नहीं लगता। तजुर्बा होने की वजह से वे लोग तुरंत ही जान लेते हैं कि उन्हें इन्वेस्ट करना है या नहीं। टेक्निकल एनालिसिस की जितनी जानकारी आप हासिल करेंगे आप निर्णय लेने में उतने ही सक्षम हो जायेंगे।टेक्निकल एनालिसिस में आपको support and resistance काफी अच्छे से सीखना पड़ेगा। क्यूंकि इन्ही की जानकारी से ही आप ये फैंसला ले पाएंगे कि आपको कोई स्टॉक किस भाव पर खरीदना है।
स्टॉक को यदि सही समय पर ख़रीदा जाये तो आपको मुनाफा भी जल्दी होगा। लेकिन अगर आप बिना टेक्निकल एनालिसिस की जानकारी के स्टॉक में इन्वेस्ट करेंगे तो हो सकता है आप सही जगह निवेश ना कर रहे हों और आपको नुकसान देखने को मिल सकता है। वैसे तो लम्बी अवधि में अच्छे स्टॉक्स को ऊपर ही जाना है लेकिन सही समय पर लिया गया स्टॉक ज्यादा मुनाफा देता है। आप जितना हो सके प्राइस एक्शन,candlesticks pattern, chart patterns के बारे में अधिक जानकारी हासिल करें।
यह भी पढ़ें: शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग आसान है?
Long Term निवेश है फायदेमंद
यदि आपको स्टॉक मार्किट की ज्यादा जानकारी नहीं है और आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो आपको ये देखना होगा कि consumer based कंपनी कोनसी हैं। यानि आपको कुछ ऐसी टॉप कंपनियों की जानकारी हासिल करनी होगी जिनके प्रोडक्ट रोजाना आम जिंदगी में बिकते हैं। उदाहरण के लिए hindustan unilever एक ऐसी कंपनी है जिसके बहुत से प्रोडक्ट रोजाना बिकते हैं।
आसान भाषा में daily needs के प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियों में निवेश काफी फायदेमंद रहता है। लम्बी अवधि के लिए यदि आप अच्छी कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ नॉलेज होना जरूरी नहीं है। क्यूंकि लम्बी अवधि के निवेश के लिए आपको बस कंपनी पर भरोसा होना जरूरी है। यदि कोई आपकी फेवरेट कंपनी है और आपको पसंद है तो आप लम्बे समय के लिए उसमें निवेश कर सकते हैं।
नए लोगों को शुरुआत में थोड़ा पैसा निवेश करना चाहिए। ज्यादा पैसा बिलकुल भी निवेश नहीं करना चाहिए। जब आपको थोड़ी बहुत जानकारी स्टॉक मार्किट की होने लगे कि कैसे चीजें काम करती हैं उसके बाद ही आप अपनी क्षमता अनुसार निवेश करने की सोच सकते हैं।
Index में करें निवेश
स्टॉक मार्किट में शुरुआत करने वाले लोगों को इंडेक्स जैसे निफ़्टी 50 में निवेश करना चाहिए। यह सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है क्यूंकि इसमें जोखिम कम होता है। क्यूंकि एक स्टॉक में इन्वेस्ट करने के लिए तजुर्बा चाहिए होता है लेकिन इंडेक्स में निवेश के लिए आपको ज्यादा कुछ देखने की जरूरत नहीं पड़ती। भारत में निफ़्टी 50 और सेंसेक्स दोनों ऐसे इंडेक्स है जिनमे नए लोग इन्वेस्ट कर सकते हैं।
ये एक तरह से भारत की इकॉनमी हैं और इकॉनमी बढ़ेगी तो ये भी लम्बे समय में बढ़ते रहेंगे। एक स्टॉक जीरो हो सकता है लेकिन इंडेक्स के जीरो होने की संभावना नहीं है। इंडेक्स के अंदर कई कम्पनीज होती हैं जैसे निफ़्टी फिक्टी में कुल 50 कंपनियां हैं और सेंसेक्स में 30 कंपनियों को रखा गया है। किस कंपनी को अंदर लाना है और किसको बाहर करना है ये सब काम एक्सचेंज द्वारा किया जाता है। निफ़्टी में कैसे निवेश किया जाता है इसके लिए आप हमारा निफ्टी 50 में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कैसे करें वाला लेख पढ़ें
Conclusion:
इस लेख का निष्कर्ष यही है कि एक शुरुआत करने वाले को स्टॉक तभी खरीदना चाहिए जब उसे फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस की अच्छे से जानकारी हो। जो बिना सोचें समझे टिप्स के भरोसे स्टॉक में खरीदारी करते हैं उन्हें ज्यादातर नुकसान ही होता है। हमें उम्मीद है अब आप बिना सोचें समझे किसी स्टॉक में खरीदारी नहीं करेंगे। इस ब्लॉग में हमने कई ऐसे लेख डाले हैं जिनसे आप टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस सीख सकते हैं।