Dividend Meaning in Hindi | Top 10 Dividend Paying Stocks 2024

जब कोई कंपनी अपने मुनाफे में से अपने शेयर धारकों को कुछ हिस्सा देती है तो उसे डिविडेंड कहते हैं। इस लेख में आपको “Dividend Meaning in Hindi” के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है। यदि आप शेयर बाजार में स्टॉक में निवेश करते हैं तो आपकी निवेश की गई राशि पर कंपनी आपको सालाना अपने मुनाफे में से कुछ हिस्सा प्रदान करेगी। कंपनी अपने शेयर धारकों को कितना डिविडेंड देगी यह कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स द्वारा निश्चित किया जाता है। चलिए पूरी डिटेल में डिविडेंड के प्रोसेस को जानते हैं।

Dividend Meaning in Hindi | Top 10 Dividend Paying Stocks 2024

Share Market Mein Dividend Kya Hota Hai

यदि आपने शेयर बाजार में एक ऐसी कंपनी में निवेश किया है जिसकी वित्तीय स्तिथि अच्छी है और कंपनी लंबे समय से प्रॉफिटेबल है तो आपको अपनी निवेश की गई राशि पर डिविडेंड मिलेगा। जाहिर सी बात है डिविडेंड वही कंपनी दे सकती है जो मुनाफा कर रही हो।

डिविडेंड का भुगतान आपको आपके सीधे बैंक अकाउंट में तिमाही, अर्ध वार्षिक या फिर वार्षिक रूप से कंपनी द्वारा किया जाता है। आपको डिविडेंड के लिए किसी तरह का फॉर्म या कोई प्रक्रिया नहीं करनी पड़ती। कंपनी डिविडेंड देने के प्रोसेस को खुद करती है इसमें शेयर धारकों को कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती।

डिविडेंड देने वाले स्टॉक में निवेश करने से आय भी बढ़ती है और शेयर के भाव बढ़ने से भी आपको मुनाफा प्राप्त होता रहता है। शेयर बाजार में सभी कंपनियां डिविडेंड नहीं देती। डिविडेंड वाले स्टॉक में ज्यादातर 45 से ऊपर की उम्र वाले लोग निवेश करना पसंद करे हैं क्यूंकि यदि कंपनी अच्छी है तो वो आपको एक तरह से फिक्स इनकम सालाना देती रहेगी।

कंपनी द्वारा डिविडेंड कैसे वितरित किया जाता है?

जब कंपनी के quarterly और सालाना रिजल्ट आते हैं और कंपनी अच्छा मुनाफा करती है तो कंपनी एक हिस्सा निर्धारित करती है जो शेयर होल्डर्स को डिविडेंड के रूप में वितरित किया जाता है। मान लीजिये आपके पास किसी कंपनी के 500 शेयर हैं और वह कंपनी 2 रूपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान करती है तो आपको 1000 रूपए डिविडेंड प्राप्त होगा।

यानि आप अपने शेयर की संख्या को डिविडेंड की राशि से गुना कर सकते हैं। इसी तरह जिसके पास जितने ज्यादा शेयर होंगे उसको प्रति शेयर बड़ा मुनाफा मिलेगा। आपको डिविडेंड का भुगतान कंपनी द्वारा तिमाही, अर्ध वार्षिक या वार्षिक रूप से किया जाता है।

Dividend Yield क्या है और कहाँ देखें?

डिविडेंड यील्ड से पता चलता है कि कंपनी आपको सालाना कितने प्रतिशत स्टॉक कीमत के अनुपात में डिविडेंड दे सकती है। हर स्टॉक की डिविडेंड उसकी क्षमता के हिसाब से अलग-अलग होती है।

Dividend Yield Formula: Dividend yield= Annual Dividends Per Share / Current Share price * 100

मान लीजिये किसी कंपनी के शेयर का भाव 100 रूपए है और वह 1 रूपए प्रति शेयर डिविडेंड देने वाली है तो उस कंपनी की डिविडेंड यील्ड 1% होगी।

Dividend Yield On Screener

किसी भी कंपनी की डिविडेंड यील्ड देखने के लिए आप स्क्रीनर वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहां पर कंपनी का नाम डालकर सर्च करके उसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप हमारा fundamental analysis वाला लेख पढ़ सकते हैं।

डिविडेंड के लिए ध्यान में रखें ये बातें

  • यह केवल कंपनी पर निर्भर करता है कि वह कितना डिविडेंड अपने शेयर धारकों को देगी।
  • डिविडेंड यील्ड कम ज्यादा भी कंपनी द्वारा की जा सकती है।
  • कंपनी की यदि वित्तीय स्तिथि खराब होती है या कंपनी घाटे में चल रही होगी तो डिविडेंड को बंद भी किया जा सकता है।
  • डिविडेंड पाने के लिए यह जरूरी है कि आप अच्छी कंपनी में निवेश करें जिसके ऊपर कर्ज ना हो और उसकी वित्तीय स्तिथि और उसका भविष्य अच्छा हो।
  • यह जरूरी नहीं है कि आपको जितना डिविडेंड आज मिल रहा है वह हमेशा मिलता रहेगा।
  • डिविडेंड सीधा आपके खाते में आ रहा है तो आपको इस पर स्लैब के अनुसार टैक्स भी देना पड़ेगा।

डिविडेंड देने वाले स्टॉक के फायदे

इनकम बढाने में मदद: यदि आप ऐसे स्टॉक में निवेश करते हैं जो सालाना डिविडेंड भी देता है और स्टॉक का फ्यूचर भी अच्छा है तो यह आपकी इनकम बढ़ाने में भी मदद करेगा। सीनियर सिटीजन ज्यादातर डिविडेंड देने वाले स्टॉक में निवेश करते हैं। एक तरह से फिक्स इनकम आपको डिवीएंड के रूप में आपके बैंक खाते में मिलती रहती है।

निवेश में इजाफा: मान लीजिये आपने डिविडेंड देने वाले स्टॉक में एक लाख रूपए निवेश किया और वह स्टॉक सालाना डिविडेंड भी देता है और उसके शेयर के भाव में भी लम्बे समय में इजाफा होता रहता है तो आप डिविडेंड का मजा तो लेंगे ही साथ ही आपकी निवेश की राशि भी बढ़ेगी। यानि दोनों तरीके से आपको फायदा ही मिलने वाला है। यदि आप स्टॉक में सस्ते भाव पर निवेश करते हैं तो आपको और अधिक रिटर्न भी मिल सकता है।

Top 15 Dividend Paying Stocks 2024 | Dividend Dene Wali Companiyon Ki List

Stock NameDividend Yield %
Tatasteel2.31%
HDFCBANK1.31%
TATA CONSULTANCY (TCS)1.24%
COALINDIA5.59%
INFOSYS2.27%
VEDANTA37.36%
POWERGRID4%
ITC2.98%
HCLTECH3.37%
ONGC4.20%
HINDUSTAN ZINC25.83%
GAIL INDIA3.04%
BPCL3.49%
TECH MAHINDRA2.56%
OIL INDIA3.33%

ऊपर आप डिविडेंड देने वाली कंपनियों को देख सकते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि डिविडेंड कब मिलेगा कितना मिलेगा और मिलेगा भी या नहीं यह सब कंपनी के ऊपर निर्भर है। समय के साथ-साथ सब कुछ बदलता रहता है। आपको अधिक डिविडेंड देने वाले स्टॉक आकर्षित कर सकते हैं लेकिन बिना रिसर्च और बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह के बिना केवल डिविडेंड के लालच में ना आएं।

यह भी पढ़ें: 👉👉 EPS Meaning In Hindi

निष्कर्ष:

इस लेख में हमने आपको डिविडेंड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। अब आप समझ गए होंगे कि जब आप किसी शेयर में निवेश करते हैं तो वह कंपनी अपने मुनाफे में से आपको डिविडेंड प्रदान करती है। कंपनी जितना अधिक अच्छा बिजनेस और मुनाफा करेगी आपको डिविडेंड भी उतना अधिक मिलने के चांस होंगे। डिविडेंड का मतलब अपने शेयर धारकों को खुश करना होता है ताकि वह अपने निवेश से निराश ना हों।

नोट: अधिक डिविडेंड यील्ड के चक्कर में बिना सोचे समझे निवेश ना करें। यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विचार जरूर करें।

FAQs

Stock Dividend Meaning in Hindi?

कंपनी अपने मुनाफे में से कुछ हिस्सा अपने शेयर होल्डर्स के लिए निर्धारित करती है उसे डिविडेंड कहते हैं।

डिविडेंड कब और कैसे मिलता है?

डिविडेंड तिमाही, अर्ध वार्षिक और वार्षिक रूप से कंपनी द्वारा शेयर होल्डर के सीधे बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। डिविडेंड पाने के लिए आपको कुछ नहीं करना पड़ता सभी काम कंपनी द्वारा होते हैं।

डिविडेंड साल में कितनी बार मिलता है?

यदि कंपनी आपको तिमाही डिविडेंड का भुगतान करेगी तो आपको साल में 4 बार डिविडेंड सीधे बैंक अकाउंट में प्राप्त होगा।

शेयर मार्केट में कौन सी कंपनी ज्यादा डिविडेंड देती है?

Vedanta और Hindustan Zinc सबसे अधिक डिविडेंड देती है।

Leave a comment