Chatha Foods Limited IPO GMP, Review, मौका या धोखा?

Chatha Foods Limited IPO GMP Review: 19 मार्च से खुलने जा रहा यह आईपीओ एक बुक बिल्ट इशू आईपीओ है जिसका कुल साइज 34 करोड़ है। कंपनी द्वारा इस आईपीओ के जरिये 59.62 लाख शेयर्स को फ्रेश इशू किया जा रहा है। निवेशक इस आईपीओ को 19 मार्च से 21 मार्च 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। यह आईपीओ आपको SME,BSE एक्सचेंज में बुधवार 27 मार्च को लिस्ट होता देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं इस आईपीओ की पूरी जानकारी।

Chatha Foods Limited IPO GMP, Review

Chatha Foods Limited IPO Detail in Hindi

IPO NameChatha Foods Limited
IPO Start Date19 मार्च 2024
IPO End Date21 मार्च 2024
Price Band53-56 प्रति शेयर
Lot Size2000 शेयर्स
Face Value10 रूपए प्रति शेयर
Total Issue Size5,962,000 शेयर्स
Fresh Issue Shares5,962,000 शेयर्स
Shares Allotment Dateमंगलवार, 26 मार्च 2024
Refund Dateबुधवार, 27 मार्च 2024
Demat Transferबुधवार, 27 मार्च 2024
Listing Dateबुधवार, 27 मार्च 2024
UPI Cut Off Time5 pm 21 मार्च 2024
Listing Exchange NameSME, BSE

Chatha Foods Limited IPO Category Wise Lot Size

केटेगरीलॉट्सशेयर्सकुल राशि
रिटेल (Min.)12000112,000
रिटेल (Max.)12000112,000
HNI (Min.)24,000224,000

Chatha Foods Limited IPO Company की जानकारी

1997 में इंकॉर्पोरेटेड यह कंपनी एक फ्रोजेन फ़ूड प्रोसेसर कंपनी है। यह कंपनी फ्रोजेन फूड्स प्रोडक्ट्स ऑफर करती है जो कि तुरंत सर्विंग, कैज़ुअल डाइनिंग रेस्टोरेंट में काम आते हैं। इस कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मीट पेटिस, चिकन सॉस, sliced मीट, टोप्पिंग्स इत्यादि हैं।

आईपीओ से मिले पैसे से यह कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का काम करेगी और सामान्य इस्तेमाल में जो पैसा चाहिए उसके लिए आईपीओ के पैसे का इस्तेमाल किया जायेगा।

Chatha Foods Limited Company की वित्तीय जानकारी

Period31 मार्च 202331 मार्च 202231 मार्च 2021
कमाई11,724.23 लाख8,740.31 लाख6,119.03 लाख
टैक्स के बाद प्रॉफिट245.20 लाख67.24 लाख-400.35 लाख
नेट वर्थ2,175.12 लाख1,929.93 लाख1,862.68 लाख
एसेट्स5,141.94 लाख4,830.31लाख4,330.28 लाख
उधार1,060.19 लाख1,101.33 लाख1,065.03 लाख

Chatha Foods कंपनी का ROE 14.54% है और ROCE 14.81% है।

Chatha Foods Limited IPO GMP

IPO CLOSE DATEIPO PRICELATEST GMPESTIMATED LISTING GAIN
21 मार्च 202456561 (8.93%)

सभी आईपीओ की लाइव GMP देखे 👉 Live GMP

Chatha Foods Limited IPO अच्छा है या बुरा?

इस आईपीओ को अप्लाई करने के बारे में आप तभी सोचें जब इसका सब्सक्रिप्शन कई गुना हो जाये और इसकी GMP भी 50% के ऊपर स्टेबल रहे। आईपीओ खुलने के बाद आप हमारे GMP पेज पर जाकर अपडेटेड रह सकते हैं। कंपनी के ऊपर उधार ज्यादा है और नेट प्रॉफिट अभी कम है। हमारी राय इस आईपीओ के बारे में अभी न्यूट्रल है।

NOTE: आईपीओ से जुड़ी जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। आईपीओ में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से विचार करें।

Leave a comment