अक्सर निवेशक इस दुविधा में रहते हैं कि “लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए कौन सा बैंक बेस्ट है?”। इस लेख में हम आपको बताएँगे कि लम्बी अवधि के लिए आप किस बैंक में निवेश कर सकते हैं। जब बात लम्बे समय की आती है तो हमें काफी संभल कर निवेश करना चाहिए। जिस बैंक में आप निवेश करना चाहते हैं उसके फ्यूचर प्लान्स भी आपको पता होने चाहिए ताकि आप उसके भविष्य का अंदाजा लगा सकें। तो चलिए आसान भाषा में जानते हैं कि कोनसा बैंक लम्बे समय के लिए अच्छा रहेगा।
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए कौन सा बैंक बेस्ट है?
वैसे तो प्राइवेट और सरकारी बैंकों की संख्या बहुत है लेकिन हमें ऐसा बैंक चाहिए जो लम्बे समय के लिए टिक पाए। यदि आप बैंक में लम्बे समय के लिए निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको fundamental analysis की जानकारी होनी बहुत जरूरी है। क्यूंकि इसके बिना आप उस बैंक की परफॉरमेंस नहीं देख पाएंगे। तो चलिए विस्तार से कुछ अच्छे बैंकों का विश्लेषण करते हैं।
HDFCBANK :
यदि आप प्राइवेट सेक्टर के सबसे अच्छे बैंक की बात करें तो hdfcbank का नाम सबसे पहले आता है। यदि आपको बैंक के प्राइवेट होने से कोई आपत्ति नहीं है तो आप लम्बे समय के लिए इस बैंक में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। इस बैंक की सबसे बड़ी ताकत इसकी मैनेजमेंट है। यदि किसी बैंक की मैनेजमेंट अच्छी हो और काफी समय से बड़ी ईमानदारी से उन्होंने बैंक को आगे बढ़ाया हो तो निवेशकों के लिए अच्छा माना जाता है। अच्छे quarterly परिणाम और अच्छा सालाना प्रॉफिट इस बैंक की बड़ी ताकत रहे हैं।
ऊपर तस्वीर में आप hdfcbank का लॉन्ग टर्म का चार्ट देख सकते हैं। पिछले 10 साल में यानि 1 january 2014 से 1 january 2024 तक hdfcbank ने 460 प्रतिशत यानि सालाना तक़रीबन 45 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इतना रिटर्न आपको कभी फिक्स्ड डिपाजिट में नहीं मिलेगा। यदि HDFCBANK के EPS यानि earning per share की बात करें तो पिछले 10 साल में बढ़ोतरी देखी गई है।
ICICIBANK:
प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक भी निवेश के लिए अच्छा है। लम्बी अवधि में इसने भी निवेशकों को खुश किया है। पिछले 10 साल में 2014 से 2024 तक 480 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यानि सालाना तक़रीबन 48 प्रतिशत का रिटर्न इस बैंक ने अपने निवेशकों को दिया है।
ऊपर तस्वीर में आप इस बैंक का लॉन्ग टर्म का चार्ट देख सकते हैं। लम्बे समय के लिए यदि आप 10 साल पहले निवेश करते तो आपका पैसा 5 गुणा हो चूका होता। जो लोग गिरावट में लम्बे समय के लिए निवेश करते हैं उन्हें और भी ज्यादा मुनाफा होता है। अच्छे quarterly रिजल्ट और अच्छा नेट प्रॉफिट इस बैंक की ताकत रहे हैं। ICICIBANK के ईपीएस में भी पिछले 10 सालों में इजाफा देखने को मिला है।
KOTAKBANK:
पिछले 10 सालों में kotakbank ने काफी अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। तक़रीबन पिछले 10 सालों में 500 प्रतिशत से भी रिटर्न इस बैंक ने दिया है जो कि काफी अच्छा माना जाता है। हालाँकि निफ़्टी के अंदर इसकी वेइटज कम है लेकिन निवेश के जरिये से देखा जाये तो काफी अच्छा बैंक है।
ऊपर तस्वीर में आप कोटकबैंक का लम्बी अवधि का चार्ट देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि यह बैंक लम्बी अवधि के निवेश के लिए कैसा है। पिछले 10 सालों में इस बैंक के ईपीएस में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।
Risky निवेश वाले बैंक:
SBI- यदि आप रिस्क लेने में सक्षम हैं तो सरकारी सेक्टर का पहले नंबर वाला बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भी निवेश के आने वाले समय में अच्छा हो सकता है। पिछले 10 साल में इसने तक़रीबन 340 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। सरकारी बैंकों में निवेश करने वाले के अंदर धैर्य होना जरूरी है। इनमें लम्बे समय में ही फायदा मिलेगा। एक दो साल के इन्वेस्ट करना इनमे सही नहीं है।
AXISBANK- यह बैंक भी आने वाले समय में अच्छा कर सकता है। पिछले 10 सालों में इसने तक़रीबन 400 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को बनाकर दिया है। यदि आप रिस्क लेना जानते हैं तो आप इस बैंक की जानकारी निकालें और यदि आपको अच्छा निवेश लगे तो आप निवेश कर सकते हैं।
लॉन्ग टर्म निवेश के लिए ध्यान रखने योग्य बातें
- केवल पिछले सालों के रिटर्न के भरोसे लॉन्ग टर्म के लिए निवेश ना करें।
- लॉन्ग टर्म निवेश करने से पहले स्टॉक के फंडामेंटल को अच्छे से देख लें।
- किसी टिप्स के भरोसे लॉन्ग टर्म के लिए किसी गलत स्टॉक में निवेश ना करें।
- लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने से पहले अपने रिस्क को पहचानें।
- पूरी पूंजी केवल एक ही स्टॉक में ना डालें।
- बिना जानकारी के किसी penny stock में लम्बी अवधि के लिए निवेश ना करें।
- लॉन्ग टर्म निवेश के लिए कंपनी के quarterly और सालाना नतीजों पर नजर बनाये रखें।
- लॉन्ग टर्म में निवेश करने के बाद स्टॉक को रोजाना खोल-खोल कर ना देखें। मार्किट में उतार चढाव आते रहते हैं।
- यदि आप लम्बे समय तक निवेश करना चाहते हैं तो मार्केट को सीखने के लिए समय दीजिए।
- किसी भी सरकारी बैंक में लॉन्ग टर्म के निवेश के लिए एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Conclusion:
इस लेख का निष्कर्ष यही है कि HDFCBANK और ICICIBANK दोनों बैंक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट हैं। इन दोनों बैंकों की weightage बैंक निफ़्टी में सबसे ज्यादा है। प्राइवेट सेक्टर के बैंक हमेशा अच्छे रिजल्ट्स और ग्रोथ पर ध्यान देते हैं। लेकिन अगर सरकारी बैंकों की बात करें तो इनमे उथल पुथल काफी चलती रहती है। प्राइवेट सेक्टर हमेशा हर छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखते हैं। इसलिए ग्रोथ के चांस भी ज्यादा होते हैं। हमने आपको अच्छे बैंकों के बारे में बताया है जिन्होंने अब तक अच्छा काम किया है और उम्मीद है आगे भी अच्छा करेंगे। अब आपके ऊपर निर्भर है आप किस बैंक में भरोसा रखते हैं।
DISCLAIMER- हमारे बताये गए इन बैंकों की आप फंडामेंटल एनालिसिस करके अपने वित्तीय सलाहकार से विचार विमर्श करके ही निवेश करें। यह लेख केवल शिक्षा के माध्यम से लिखा गया है।