किस प्रकार की ट्रेडिंग सबसे ज्यादा पैसा सबसे तेज बनाती है?

इस लेख में हम आपको बताएँगे कि “किस प्रकार की ट्रेडिंग सबसे ज्यादा पैसा सबसे तेज बनाती है?”। अकसर लोग इस दुविधा में रहते हैं कि उन्हें कोनसी ट्रेडिंग करनी चाहिए जिसमे ज्यादा पैसा बन सके। आपको हम बता दें कि ट्रेडिंग कई तरह की होती है और सब अपनी इच्छा अनुसार ही ट्रेडिंग को चुनते हैं। हमने सभी तरह की ट्रेडिंग को अध्यन करते हुए एक निष्कर्ष निकाला है कि किस तरह की ट्रेडिंग ज्यादा पैसा बना कर दे सकती है।

kis-prakar-ki-trading-sabse-jyada-paisa-banati-hai

किस प्रकार की ट्रेडिंग सबसे ज्यादा पैसा सबसे तेज बनाती है?

किस तरह की ट्रेडिंग से ज्यादा मुनाफा होता है इसको समझने के लिए आपको ये जानना भी जरूरी है कि आखिर कितने तरह कि ट्रेडिंग होती है। आपको इस चीज को भी समझना होगा कि ट्रेडिंग में सबकी चॉइस अलग होती है। ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास कितना समय है यानि मार्किट को आप कितना समय दे सकते हैं उसके अनुसार ही ट्रेडिंग का चुनाव किया जाता है। तो चलिए विस्तार से समझते हैं हर प्रकार की ट्रेडिंग और उनके क्या फायदे हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग

कम समय में और बिना ओवरनाइट रिस्क के ज्यादा रिटर्न लेने के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग काफी प्रचलित है। इंट्राडे के सबसे बड़ा फायदा यही है कि यहाँ आप एक दिन में ही स्टॉक्स में 10-15 प्रतिशत रिटर्न निकाल सकते हैं। जबकि fixed deposit सालाना केवल 7 प्रतिशत ही देती है। यह उन लोगों के लिए है जो मार्किट को पूरा वक़्त दे सकते हैं।

intraday trading उन्ही लोगों को पसंद है जो ओवरनाइट रिस्क लेना पसंद नहीं करते। इंट्राडे करने वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि रातों रात कोई नेगेटिव खबर बाजार में आ जाए जिससे उनका कुछ नुकसान हो। मार्किट के निर्धारित समय में ही लोग मुनाफा या घाटा करके बाहर चले जाते हैं।

ऑप्शन ट्रेडिंग

इस प्रकार की ट्रेडिंग आप इंट्राडे या पोज़िशनल दोनों तरीके से कर सकते हैं। ऑप्शन ट्रेडिंग आप स्टॉक्स और इंडेक्स जैसे निफ़्टी,बैंक निफ़्टी सभी में कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग में ऑप्शन buying करते हैं तो यह एक दिन में कैपिटल को कई गुना तक कर देती है। ऑप्शन ट्रेडिंग का ज्ञान जिन्हे अच्छे से होता है वो एक दिन में ही अपने कैपिटल को 5 से 10 गुना या इससे भी ज्यादा कर लेते हैं।

लेकिन ज्यादा खुश होने की भी जरूरत नहीं है। ऑप्शन ट्रेडिंग सबसे ज्यादा जोखिम भरी और सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली ट्रेडिंग है। अगर आप बिना ज्ञान के सिर्फ मुनाफे के चक्कर में उतरेंगे तो आपका कैपिटल जीरो भी हो सकता है। SEBI की रिपोर्ट के मुताबिक 10 में से केवल 1 व्यक्ति ही ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसा बना पाता है।

पोजिशनल ट्रेडिंग

इस प्रकार की ट्रेडिंग उन लोगों के लिए है जो नौकरी या अपना कोई बिजनेस करते हैं और ट्रेडिंग को पार्ट टाइम करना चाहते हैं। पोजिशनल ट्रेडिंग को स्विंग ट्रेडिंग भी आप कह सकते हैं। इसमें किसी भी स्टॉक या इंडेक्स में पोजीशन लेकर कुछ दिनों या हफ़्तों के लिए होल्ड किया जाता है।

इस तरह की ट्रेडिंग में आप अगर स्टॉक्स यानि कैश में काम करते हैं तो आप एक सीमित रिटर्न ही बना सकते हैं। क्यूंकि स्टॉक में पोजीशन बना लेने से स्टॉक एक दम से कई गुना नहीं होगा। आपको सीमित रिटर्न जैसे 10-20 प्रतिशत से ही संतोष करना पड़ता है। और इतना रिटर्न लेने के लिए भी आपको कई दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है।

फ्यूचर ट्रेडिंग

इस तरह की ट्रेडिंग के लिए आपको ज्यादा पैसे की जरूरत होती है। ऑप्शन ट्रेडिंग में आप ऑप्शन buy करके कम पैसे से ज्यादा पैसे बना सकते हैं लेकिन फ्यूचर ट्रेडिंग में ऐसा नहीं होता। यहाँ आपको काफी ज्यादा मार्जिन लगता है और सीमित रिटर्न ही आप ले सकते हैं।

फ्यूचर ट्रेडिंग ज्यादातर लोग इंडेक्स में करना पसंद करते हैं क्यूंकि इनमे ऑप्शन ट्रेडिंग की तरह टाइम decay का नुकसान नहीं होता। यह ट्रेड करने वाले व्यक्ति के ज्ञान और मार्किट के मूव के ऊपर निर्धारित होता है कि आप कितना रिटर्न कितने समय में निकाल पाएंगे।

Scalping ट्रेडिंग

इस तरह की ट्रेडिंग वो लोग करते हैं जिन्हे ट्रेडिंग करते हुए काफी समय और ज्ञान हो चूका है। बहुत ही कम समय में ट्रेड लेना और ट्रेड से बाहर आने को स्केल्पिंग कहते हैं। अधिक पैसे निवेश करके 1-2 प्रतिशत का रिटर्न लेकर बाहर निकलने वाली इस ट्रेडिंग को वही कर सकता है जो मार्किट की हलचल को अच्छे से समझता है।

शुरूआती ट्रेडर्स को इस तरह की ट्रेडिंग बिलकुल नहीं करनी चाहिए। इस तरह की ट्रेडिंग में आप पैसा कई गुना नहीं कर सकते लेकिन धीरे-धीरे अपने कैपिटल को जरूर बढ़ा सकते हैं।

Conclusion:

इस लेख का निष्कर्ष है कि ऑप्शन ट्रेडिंग सबसे ज्यादा पैसा सबसे तेज बनाती है। क्यूंकि ऑप्शन ट्रेडिंग अधिक रिस्क और अधिक मुनाफे वाली ट्रेडिंग है। ऑप्शन ट्रेडिंग में प्रीमियम कई गुना बढ़ जाने की वजह से और मार्किट में अधिक वोलैटिलिटी होने के कारण ट्रेडर्स का पैसा एक ही दिन में कई गुना हो जाता है। हमें उम्मीद है आपको अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा कि किस तरह कि ट्रेडिंग में क्या फायदा है।

आप इस लेख को पढ़कर ऑप्शन ट्रेडिंग में बिना ज्ञान के उतरने की कोशिश ना करें क्यूंकि बिना ज्ञान के आप ऑप्शन ट्रेडिंग में कुछ नहीं कर पाएंगे। हमारी सलाह आपको यही है कि ट्रेडिंग को सीखने के लिए समय दें और शुरुआत में आप ज्यादा रिटर्न के पीछे ना भागें।

मुझे किस प्रकार की ट्रेडिंग करनी चाहिए?

यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप जॉब करते हैं, बिजनेस करते हैं या फिर एक स्टूडेंट हैं। आप मार्केट को कितना समय दे सकते हैं उसके अनुसार आप इंट्राडे, स्विंग ट्रेडिंग या निवेश को चुन सकते हैं।

Leave a comment