Hammer Candlestick Pattern in Hindi | इस तरह करें इस्तेमाल

इस लेख में हम आपको “Hammer Candlestick Pattern in Hindi” की जानकारी देने वाले हैं। हैमर कैंडलस्टिक एक बुलिश कैंडलस्टिक है जो बाजार में तेजी लाने का कार्य करती है। जब बाजार में मंदी चल रही होती है तो जब मंदी ख़त्म होने वाली होती है तब हमें हैमर कैंडल देखने को मिलती है। हैमर कैंडल का इस्तेमाल बहुत से ट्रेडर करते हैं और अच्छा मुनाफा मार्केट से निकाल कर जाते हैं। चलिए आज हैमर कैंडल के बारे में पूरी जानकारी हम आपको देते हैं।

Hammer Candlestick Pattern in Hindi

What Is Hammer Candlestick Pattern in Hindi

जैसे कि हमने आपको बताया हैमर कैंडल एक बुलिश ट्रेंड रिवर्सल कैंडल है जो डाउन ट्रेंड को अप ट्रेंड में बदलने का काम करती है। इसे हैमर कैंडल इसलिए कहा जाता है क्यूंकि यह हथोड़े की तरह दिखाई देती है। सेलर जब भाव को नीचे की तरफ ले जाते हैं तो एक दम से जब खरीदने वालों की संख्या अधिक हो जाती है तो रेड कैंडल एक हैमर कैंडल में बदल जाती है।

hammer candlestick
Hammer Candle

आप ऊपर तस्वीर में देख सकते हैं कि एक हैमर कैंडल कैसी दिखती है। यह कैंडल बिलकुल एक हथोड़े की शेप की होती है। यह मायने नहीं रखता कि हैमर कैंडल का कलर ग्रीन है या रेड। कुछ लोग इसमें उलझे रहते हैं कि जब ग्रीन कलर की हैमर बनेगी तभी वह हैमर कैंडल मानी जाएगी। आपको केवल कैंडल के महत्व को समझना है। एक हैमर कैंडल लाल या ग्रीन कलर दोनों तरह की हो सकती है।

Hammer Candlestick Pattern Ko Kaise Pahchanein

अब बात आती है कि आप हैमर कैंडलस्टिक की कैसे पहचान करेंगे। हैमर कैंडल की पहचान करना बहुत ही आसान है। यदि आपको किसी स्ट्रांग सपोर्ट के पास एक ऐसी कैंडल दिखाई देती है जिसके नीचे की विक ज्यादा हो और कैंडल की बॉडी बहुत छोटी हो तो समझ जाइये कि वह कैंडल एक हैमर कैंडल है। वैसे तो हैमर कैंडल चार्ट पर काफी बनती रहती हैं लेकिन हैमर कैंडल की एहमियत केवल सपोर्ट जोन पर ही होती है। हैमर कैंडल के नीचे की विक ज्यादा होती है और ऊपर की बॉडी बहुत कम होती है।

ऊपर वाली तस्वीर में हमने आपको तीन तरह की हैमर कैंडल चार्ट में दिखाई हैं। एक हैमर कैंडल का कलर ग्रीन है, एक हैमर कैंडल का कलर रेड है और तीसरी कैंडल भी एक हैमर कैंडल है। आपको केवल यह देखना है कि एक हैमर कैंडल में छोटी बॉडी ऊपर की तरफ और नीचे की तरफ विक होती है। हैमर की लोअर विक कितनी भी बड़ी हो सकती है। जब भी ट्रेंड बदलेगा ज्यादातर आपको वहां हैमर कैंडल ही देखने को मिलेगी। आप रोजाना चार्ट पर हैमर कैंडल देखने का अभ्यास करें तभी आप चार्ट पर हैमर कैंडल देख पाएंगे।

Psychology Behind Hammer Candlestick Pattern

अब बात करते हैं कि हैमर कैंडल के पीछे का लॉजिक क्या है और यह चार्ट पर क्यों बनती है। हैमर कैंडल के बनने का कारण होता है या तो ट्रेंड बदलने वाला है या फिर एक छोटी retracement भी देखने को मिल सकती है। जब एक बड़ी रेड कैंडल में सेलर बेच रहे होते हैं तो एक दम से अधिक quantity में शेयर्स की खरीदारी होने की वजह से वह कैंडल एक हैमर कैंडल बन जाती है और ऊपर क्लोज हो जाती है।

हैमर कैंडल एक तरह से बॉटम का भी काम करती है। मान लीजिये काफी समय से बाजार डाउन ट्रेंड में चल रहा है तो जब वह डाउन ट्रेंड खत्म होने का समय आएगा तो मार्केट एक सपोर्ट को ढूंढेगी और वहां आपको अधिक खरीदारी होने की वजह से हैमर कैंडल देखने को मिलेगी। आपको चार्ट पर एक साथ 2 हैमर कैंडल भी देखने को मिल सकती है। आपको केवल इसके पीछे का लॉजिक पता होना चाहिए।

Hammer Candlestick Formation Logic
Hammer Candlestick Formation Logic

ऊपर तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हैमर कैंडल हमें क्यों देखने को मिली। सबसे पहले आप हमारा support and resistance वाला लेख अच्छे से पढ़ें और सपोर्ट रेजिस्टेंस को अच्छे से सीखें। इस तस्वीर में हमने आपको दिखाया है कि जब एक रेजिस्टेंस का ब्रेकआउट हुआ और उस रेजिस्टेंस पर जब भाव ने retest किया तो सपोर्ट पर आपको हैमर कैंडलस्टिक देखने को मिली। हैमर बनने के बाद भाव वहां से ऊपर चला गया।

Kya Sirf Hammer Candlestick Pattern Ke Base Par Trade Le Sakte Hain?

हम आपको स्पष्ट रूप से बता देना चाहते हैं कि आप केवल हैमर कैंडल के दम पर ट्रेड नहीं कर सकते। हैमर कैंडल चार्ट पर आपको बहुत देखने को मिलेंगी। लेकिन आप उसी हैमर कैंडल को ट्रेड कर सकते हैं जिसके पीछे को लॉजिक हो। बिना लॉजिक के आप हैमर कैंडल को ट्रेड करेंगे तो आपकी एक्यूरेसी कम हो जाएगी।

Hammer Candle कैसे ट्रेड करते हैं?

यदि आप हैमर कैंडल को ट्रेड करना चाहते हैं तो केवल हैमर कैंडल के भरोसे ट्रेड मत करें। हैमर कैंडल को उसकी सही जगह पर देखें यानि एक हैमर कैंडल तभी आपको मुनाफा देगी जब आप उसे उसके सही स्थान पर देखेंगे। किस स्ट्रांग सपोर्ट पर यदि आपको हैमर दिखाई दे तभी आप उसे ट्रेड करने की सोचें। हैमर कैंडल के साथ आप प्राइस एक्शन, सपोर्ट, ट्रेंड लाइन, राउंड नंबर इत्यादि देख सकते हैं।

Hammer Candle कैसे ट्रेड करते हैं?
Hammer Candlestick Trade

यदि आप हैमर कैंडल को ट्रेड करना चाहते हैं तो एक सपोर्ट जोन पर हैमर कैंडल देखें और हैमर कैंडल का हाई टूटने के बाद एंट्री प्लान करें। स्टॉप लॉस हैमर कैंडल के थोड़ा नीचे रखा जाता है और टारगेट कम से कम 1:2 या 1:3 होना चाहिए। हैमर कैंडल की एक्यूरेसी आप backtesting के जरिये निकाल सकते हैं।

हमारे हिसाब से हैमर कैंडल स्टिक 10 में कम से कम 5-6 बार प्रॉफिट दे सकती है। आप एक्यूरेसी पर ध्यान ना देकर यदि रिस्क रिवॉर्ड पर ध्यान रखेंगे तो आप हैमर से अच्छा रिजल्ट निकाल पाएंगे। यदि आपको हैमर कैंडल ट्रेंड लाइन सपोर्ट, राउंड नंबर, फेक ब्रेकडाउन पर देखने को मिले तो इसकी एक्यूरेसी काफी अछि हो जाती है।

यह भी पढ़ें: 👉👉 Morning Star Candlestick Pattern In Hindi

Red Hammer Candlestick

यदि आप सोच रहे हैं कि रेड हैमर और ग्रीन हैमर दोनों अलग होते हैं तो आप गलत हैं। हैमर का कलर रेड है या ग्रीन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्यूंकि वह काम एक ही करता है। हैमर का काम है ट्रेंड को बदलना और आपको इसमें उलझना नहीं है कि हैमर ग्रीन हो या फिर रेड। आपको हैमर के पीछे का लॉजिक पता होना चाहिए। हैमर कैंडल कई तरह की दिखती है। जब तक आप हैमर कैंडल को चार्ट पर देखने की प्रैक्टिस नहीं करेंगे तब तक आप हैमर में एक्सपर्ट नहीं बनेंगे।

Red Hammer Candlestick
Red Hammer, Green Hammer

आप ऊपर तस्वीर में देख सकते हैं कि चार्ट पर रेड हैमर भी बना था और ग्रीन हैमर भी बना था। लेकिन आप देख सकते हैं कि दोनों ने काम क्या किया। केवल कैंडलस्टिक का लॉजिक मायने रखता है ना कि उसका कलर। आप अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें आपको सब समझ आ जायेगा क्यूंकि प्रैक्टिस के बिना आप टेक्निकल एनालिसिस नहीं सीख पाएंगे।

Hammer Candlestick के फायदे

  • सस्ते भाव यानि सपोर्ट पर एंट्री मिलना
  • छोटा स्टॉप लॉस और बड़ा रिस्क रिवॉर्ड मिलना
  • कैंडल की पहचान करना आसान
  • बड़ा ट्रेंड कैप्चर करने में मदद

हैमर कैंडल इस्तेमाल करने के काफी फायदे होते हैं। कभी भी अकेले हैमर कैंडल के भरोसे ट्रेड मत करें इसके साथ अन्य चीजों को भी देखें। जहाँ पर बड़े प्लेयर्स एंट्री करते हैं तो वहां हैमर कैंडल ही आपको कन्फर्मेशन देने का कार्य करती है।

Conclusion:

हैमर कैंडलस्टिक एक बुलिश रिवर्सल कैंडल है जो मंदी को तेजी में बदलने का काम करती है। सपोर्ट के पास रेड कैंडल बनते समय जब एक दम से खरीदारी होती है तो वह रेड कैंडल एक हैमर कैंडल में बदल जाती है। जब भी सपोर्ट पर आपको हैमर कैंडल देखने को मिले तो आप समझ सकते हैं कि अब buyers मार्केट की कमान संभाल सकते हैं और ट्रेंड बदलने वाला है। हैमर कैंडल को आप केवल स्ट्रांग सपोर्ट एरिया पर ही देखें। हैमर की एक्यूरेसी बढ़ाने के लिए आप इसके साथ प्राइस एक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Note: यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से है इसमें हम किसी भी तरह से ट्रेड या निवेश करने की सालाह नहीं देते। कैंडलस्टिक पैटर्न को ट्रेड करने से पहले इसकी प्रैक्टिस करें और अपने जोखिम को ध्यान में रखकर ही निर्णय लें।

FAQ’s

शेयर बाजार में हथोड़ा क्या है?

जब बाजार में ट्रेंड बदलने वाला होता है और सपोर्ट पर आपको एक ऐसी कैंडल देखने को मिले जिसकी बॉडी छोटी और ऊपर की तरफ हो और नीचे की तरफ केवल विक यानि शैडो हो तो उसे हैमर कैंडलस्टिक कहता हैं।

क्या हैमर कैंडलस्टिक प्रॉफिटेबल है?

जी हाँ, यदि आप हैमर कैंडल को सपोर्ट जोन और अन्य चीजों जैसे प्राइस एक्शन और ट्रेंड लाइन के साथ इस्तेमाल करेंगे तो आपकी एक्यूरेसी अच्छी हो जाएगी।

Leave a comment