Trading Me Kitne Log Success Hote Hai | कैसे बनें कामयाब ट्रेडर?

यदि आप जानना चाहते हैं कि “Trading Me Kitne Log Success Hote Hai?” तो इसके लिए आपको सबसे पहले समझना होगा कि ये लोग ऐसा क्या करते हैं कि इन्हे ट्रेडिंग में कामयाबी मिल जाती है। सेबी के अनुसार 89% लोग ट्रेडिंग में नुकसान करते हैं। यानि आप मान कर चल सकते हैं कि दस में से नो लोगों को ट्रेडिंग में केवल नुकसान ही होता है। आपके सवाल का जवाब है कि केवल 10 प्रतिशत लोग ही ट्रेडिंग में सफल होते हैं

Trading Me Kitne Log Success Hote Hai

Trading Me Kitne Log Success Hote Hai | कैसे बनें कामयाब ट्रेडर?

ट्रेडिंग में कितने लोग सफल होते हैं यह ratio समय के साथ बदलती रहती है। लेकिन आपको ये समझ जान चाहिए कि ट्रेडिंग में ज्यादातर रिटेल निवेशक नुकसान ही करते हैं। ट्रेडिंग में केवल प्रोफेशनल ट्रेडर, और बड़े institution ही पैसा कमाते हैं। रिटेल निवेशक अपनी ना समझी और ज्ञान की कमी की वजह से ट्रेडिंग में सफल नहीं होते। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे एक सफल ट्रेडर बन सकते हैं।

1. प्रोफेशनल ट्रेडर बनें

यदि आप रिटेल निवेशक हैं तो आपको प्रोफेशनल ट्रेडर बनना पड़ेगा तभी आप ट्रेडिंग में सफल हो सकते हैं। प्रोफेशनल ट्रेडर बड़े प्लेयर्स को उनके ट्रेडिंग decision में फॉलो करते हैं और उनके साथ पैसा बनाते हैं। यदि आप प्रोफेशनल ट्रेडर बनना चाहते हैं तो आपको रूल्स के मुताबिक ही काम करना पड़ेगा। ज्यादा से ज्यादा चार्ट रीडिंग में समय बिताएं और बड़े प्लेयर्स कहाँ एंट्री करते हैं और कहाँ एग्जिट करते हैं आपको ये सब सीखना होगा।

2. अपने ट्रेडिंग सिस्टम को ही फॉलो करें

रिटेल निवेशक अपनी कोई स्ट्रेटेजी नहीं बनाते। वो दूसरों की स्ट्रेटेजी देखकर उन्हें फॉलो करने लगते हैं और जब नुकसान हो जाता है तो किसी और की स्ट्रेटेजी को फॉलो करने लगते हैं। अपनी एक ही स्ट्रेटेजी पर टिके रहें और उसे ही फॉलो करें। आपको ये समझना जरूरी है कि शेयर मार्केट में ऐसी कोई स्ट्रेटेजी नहीं बनी है जो 100 प्रतिशत काम करे। दूसरे क्या कर रहे हैं आपको इससे से कोई मतलब नहीं होना चाहिए। प्रोफेशनल ट्रेडर बनना है तो केवल अपनी ही स्ट्रेटेजी पर ध्यान दें और उसपर काम करते रहें।

3. अपने इमोशंस कंट्रोल करना सीखें

अपने कैपिटल को लेकर यदि आपके अंदर इमोशंस हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेडिंग में इमोशंस का कोई काम नहीं हैं। जिसने अपने इमोशंस को कंट्रोल कर लिया उसके लिए ट्रेडिंग काफी आसान हो जाती है। दरअसल कुछ रिटेल ट्रेडर अधिक कैपिटल का इस्तेमाल करते हैं और उनको कैपिटल खोने का डर भी रहता है।

सभी के अपने कैपिटल के प्रति इमोशंस होना एक नार्मल बात है लेकिन इमोशंस ट्रेडिंग में काम नहीं आते। आप ऐसे कैपिटल से ट्रेड करें जिसके चले जाने से आपको कोई फर्क ना पड़े। ऐसा करने से आप अपने इमोशंस को कंट्रोल कर पाएंगे। इमोशन कंट्रोल होने से आप ट्रेड में ज्यादा देर तक टिक पाएंगे।

4. घाटे को कभी होल्ड ना करें

रिटेल निवेशक अक्सर घाटे के समय में भी ट्रेड में बने रहते हैं। उन्हें लगता है कि मार्केट उनकी दिशा में चलेगी और उन्हें मुनाफा होने लगेगा। ट्रेडिंग में सबसे बड़ी गलती होती है घाटे को होल्ड करना। इससे आपका पूरा कैपिटल एक ही दिन में जीरो भी हो सकता है। अपने नुकसान और मुनाफे को सही समय पर एग्जिट करना सीखें। यदि आप इस गलती को बार-बार दोहराएंगे तो ट्रेडिंग में आप कभी सफल नहीं हो पाएंगे। ट्रेडिंग में मुनाफा और घाटा होता रहता है क्यूंकि यह एक बिजनेस है। यदि आप घाटे को लेकर बैठे रहेंगे तो नुकसान होना आम बात है।

5. नुकसान की भरपाई के पीछे ना भागें

अक्सर यह देखा गया है कि रिटेल निवेशक अपने नुकसान को कवर करने के लिए बार-बार ट्रेड करते हैं। यदि आप नुकसान को नहीं झेल सकते और उसे कवर करने के इरादे से जायेंगे तो यकीनन आपका कैपिटल जीरो हो जायेगा। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि स्टॉक मार्केट को बिजनेस की तरह लें और बिजनेस में नुकसान और मुनाफा दोनों होगा। यदि आप ट्रेडिंग में केवल प्रॉफिट ही करना चाहते हैं तो आपको ट्रेडिंग से दूर हो जाना चाहिए।

6. जबरदस्ती ट्रेड ना करें

ट्रेडिंग में नुकसान करने वाले लोग ऐसे भी हैं जो रोजाना पैसे कमाने की ज़िद्द में पैसा गंवाते हैं। आपको हर रोज ट्रेडिंग करना कोई जरूरी नहीं है। मार्केट की चाल हर रोज बदलती रहती है। जो लोग ये सोचते हैं कि रोजाना उन्हें मार्केट से कुछ न कुछ मिलता रहे तो ऐसी सोच रखने वाले ट्रेडिंग में कामयाब नहीं होते। आपको यदि अपने सिस्टम के हिसाब से ट्रेड नहीं मिलती तो आपको मार्केट के साथ जबरदस्ती नहीं करनी है। यदि आप जबरदस्ती ट्रेड लेने की कोशिश करेंगे तो ज्यादातर आपको नुकसान ही देखने को मिलेगा।

7. अपने रिस्क और रिवॉर्ड पर बने रहें

ट्रेडिंग में रिस्क और रिवॉर्ड का सबसे अहम रोल होता है। ट्रेड लेने के बाद आप केवल अपने रिस्क और रिवॉर्ड पर ध्यान रखें। आपको कितने नुकसान पर निकलना है और कितने मुनाफे पर निकलना है ये पहले से निर्णय लेकर रखें। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप ट्रेडिंग से पैसे नहीं बना सकते। उदाहरण के लिए यदि आप 500 रूपए का रिस्क लेते हैं तो बदले में आपको कम से कम 1000-1500 के मुनाफे में निकलना चाहिए। आपका रिस्क रिवॉर्ड ही ट्रेडिंग में आपको सफल बनाएगा।

8. सिंपल चीजों को फॉलो करें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में सिंपल चीजें ज्यादा काम करती हैं। अगर आप सोचते हैं कि इंडिकेटर लगाकर चार्ट को भर लेने से आप ट्रेडर बन जायेंगे तो ये आपकी भूल है। आप चार्ट को जितना मुश्किल बनाएंगे आपके लिए ट्रेडिंग निर्णय लेना उतना कठिन होगा। सिंपल चीजें सीखें और सिंपल चीजों को फॉलो करें। आप शेयर बाजार में कुछ भी सीखें लेकिन केवल उसी को फॉलो करें।

सफल ट्रेडर्स की अच्छी आदतें

  • बड़े प्लेयर्स के फुटप्रिंट पहचानकर ट्रेड करना।
  • बिना लॉजिक के ट्रेड में ना घुसना।
  • कम रिस्क और ज्यादा मुनाफे वाली ट्रेड लेना।
  • अपने ट्रेडिंग सिस्टम को और भी बेहतर बनाना।
  • केवल अपने ट्रेडिंग प्लान को फॉलो करना।
  • एक दिन पहले ट्रेडिंग तैयारी करना।
  • बड़े प्रॉफिट निकालने के लिए प्रॉफिट को trail करते रहना।

निष्कर्ष:

इस लेख का निष्कर्ष यही है कि ट्रेडिंग में केवल 10 प्रतिशत लोग ही कामयाब होते हैं और 90 प्रतिशत लोगों को केवल नुकसान ही होता है। इसके पीछे के सभी कारण हमने आपको इस लेख में बताये हैं। यदि आप हमारे द्वारा बताये गए इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो यक़ीनन आप भी एक प्रोफेशनल ट्रेडर बन जायेंगे और कायमाब ट्रेडर्स की श्रेणी में भी आएंगे। ट्रेडिंग में कामयाब होना इतना मुश्किल भी नहीं है बस आपको ट्रेडिंग को एक बिजनेस की तरह देखना होगा। ट्रेडिंग में discipline होना अनिवार्य है तभी आप ट्रेडिंग में पैसा बना सकते हैं।

Leave a comment