इस लेख में हम आपको “Tata Steel Share Price Target 2025-2030” के बारे में ऐसी जानकारी देने वाले हैं जो आपको कहीं और नहीं मिलेगी। हम आपको टेक्निकल और फंडामेंटल के आधार पर टाटा स्टील के शेयर के बारे में बातएंगे कि अगले आने वाले पांच सालों में यह शेयर कहाँ तक जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपने टाटा स्टील में 1 अक्टूबर 2007 को निवेश किया होगा और आप भूल गए होंगे तो तक़रीबन 14 साल तक टाटा स्टील का भाव कंसोलिडेशन यानि रेंज में रहा।
क्यूंकि इतने साल केवल आपको डिविडेंड ही मिला है शेयर के भाव में कोई ख़ास वृद्धि नहीं हुई थी। लेकिन अब अप्रैल 2021 में टाटा स्टील ने 90 रूपए के भाव को ब्रेकआउट दिया था और जुलाई 2022 में उसी रेजिस्टेंस को retest करके अब टाटा स्टील का भाव 160 के आस पास ट्रेड करवा रहा है।

Tata Steel Share Price Target 2025-2030
टाटा स्टील का शेयर डिविडेंड इनकम भी देता है और साथ ही कंपनी द्वारा इसे समय-समय पर स्प्लिट भी किया गया था। शेयर स्प्लिट होने के बाद आपके पास और अधिक शेयर्स भी हो जाते हैं और डिविडेंड इनकम भी बढ़ जाती है। कुल मिलकर बात यह है कि अब टाटा स्टील का शेयर भागने लगा है। यदि आपने टाटा स्टील में 2022 में 87 रूपए के भाव पर निवेश किया होता तो आज की तारीख में इसने लगभग 83% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। दो साल से भी कम समय में इतना रिटर्न वो भी डिविडेंड के साथ सोने पर सुहागे वाली बात होती है।

ऊपर तस्वीर में आप टाटा स्टील का मंथली चार्ट देख सकते हैं। इस चार्ट को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि निवेशकों को कितना सब्र करना पड़ा होगा।
Tata Steel Share Fundamental कैसे हैं?
यदि आप जानना चाहते हैं कि टाटा स्टील का शेयर आगे कितने रूपए तक जा सकता है तो सबसे पहले आपको इसके फंडामेंटल देखने बहुत जरूरी है। अगर आप उन निवेशकों में से हैं जिनको बाद शेयर का टारगेट प्राइस जानना है और ब्लाइंड होकर निवेश करना है तो यह ब्लॉग आपके लिए नहीं है। हम केवल शिक्षा के आधार पर ही शेयर के भाव के बारे में जान सकते हैं। जब तक आप फंडामेंटल के बारे में नहीं जानेंगे तब तक लॉन्ग टर्म निवेशक नहीं बन पाएंगे।

ऊपर तस्वीर में आप टाटा स्टील के क्वार्टरली रिजल्ट देख सकते हैं। टाटा स्टील ने सितम्बर 2023 क्वार्टर में -6511 करोड़ का घाटा किया था। इस घाटे की वजह से निवेशक काफी पैनिक हुए थे और टाटा स्टील के भाव में अच्छी गिरावट देखने को मिली थी। किसी क्वार्टर में घाटा होना कोई बड़ी बात भी नहीं है। केवल एक क्वार्टर ख़राब होने से शेयर कुछ समय के लिए टूट सकता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि शेयर ख़राब है। जब दिसंबर 2023 में टाटा स्टील ने नेट प्रॉफिट दिखाया तब निवेशक थोड़े शांत हुए और टाटा स्टील पर भरोसा बनाये रखा।

ऊपर आप टाटा स्टील की प्रॉफिट और लॉस की स्टेटमेंट देख सकते हैं। मार्च 2022 में टाटा स्टील ने रिकॉर्ड प्रॉफिट बनाया जिसे आप स्टेटमेंट में देख सकते हैं। यहाँ से निवेशकों में जो उत्साह टाटा स्टील के शेयर के प्रति बना वह देखने लायक था। हालाँकि रिजल्ट के बाद शेयर नीचे जरूर आया लेकिन आज की तारीख में निवेशकों को अच्छा रिटर्न टाटा स्टील ने दिया है। यानि टाटा स्टील के फंडामेंटल स्ट्रांग हैं किसी तरह की दिक्कत अभी नजर नहीं आ रही है।
Techincal के हिसाब से Tatasteel में क्या होगा टारगेट?

चलिए अब जानते हैं कि टेक्निकल एनालिसिस से हिसाब से टाटा स्टील में अब टारगेट क्या हो सकते हैं। टेक्निकल चार्ट के हिसाब से टाटा स्टील ने 90 रूपए के रेजिस्टेंस को तोडा और उसे retest भी किया। क्यूंकि जब रेजिस्टेंस टूट जाता है तो वह सपोर्ट की तरह काम करने लगता है। टाटा स्टील ने 25 रूपए से 153 रूपए तक का एक स्विंग लगाकर रैली दिखाई।
इस रैली के हिसाब से दूसरी वेव अभी चालू है और दूसरी वेव का टारगेट 217 रूपए के आस पास दिखाई दे रहा है। यदि आपने नीचे ख़रीदा है तो आप अपने प्रॉफिट को ट्रेल करते रहें। ट्रेलिंग स्टॉप लॉस अभी 128 रूपए के आस पास है। 128 एक डिमांड जोन भी है।

टाटा स्टील ने 153 रूपए का हाई लगाकर 45% की करेक्शन की थी। जितनी करेक्शन हुई है उसके हिसाब से भी हम टारगेट निकालें तो 225 रूपए का निकलकर आता है। यानि आने वाले समय में हमें टाटा स्टील 200 रूपए के पार दिखाई दे सकता है। ऐसा तभी होगा जब टाटा स्टील अच्छे क्वार्टरली रिजल्ट देगा और कंपनी में सब कुछ ठीक ठाक रहेगा।
Daily TF के हिसाब से Tatasteel का टारगेट?

चलिए अब जानते हैं डेली टाइम फ्रेम पर टाटा स्टील में क्या चल रहा है। आप ऊपर तस्वीर में देख सकते हैं कि टाटा स्टील ने 156 रूपए के रेजिस्टेंस पर फेक ब्रेकआउट दिया और भाव नीचे 138 रूपए का लो लगाकर आया। अब अगर इसी रेजिस्टेंस का दोबारा ब्रेकआउट देखने को मिला तो टारगेट 176 रूपए के आस पास देखने को मिलेगा। क्यूंकि फेक ब्रेकआउट होने के बाद जितना भाव नीचे गिरता है तो दोबारा ब्रेकआउट होने पर भाव कम से कम उस गिरावट जितना हाई लगा सकता है।
Disclaimer: यह जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से है। किसी स्टॉक का भाव कहाँ जायेगा यह मार्केट और कंपनी की वित्तीय स्तिथि पर निर्भर है। किसी भी स्टॉक में खरीदारी करने से पहले अपने जोखिम को पहचान लें और अपने वित्तीय सलाहकार से विचार विमर्श जरूर करें।
निष्कर्ष:
2025-2030 में टाटा स्टील के शेयर का भाव 217-225 रूपए हो सकता है। यह केवल टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस के हिसाब से अनुमान है। बाजार की चाल और स्तिथि के हिसाब से चीजें काम करती हैं। होने को यह शेयर 250 और 300 रूपए भी हो जाये लेकिन हवा में बातें करना बिलकुल सही नहीं है। आप केवल टेक्निकल पर भरोसा करें और यदि आप टाटा स्टील के निवेशक हैं तो थोड़ा बहुत प्रॉफिट समय-समय पर बुक करते रहें या स्टॉप लॉस को ट्रेल करते रहें। स्टॉप लॉस केवल ट्रेडिंग में ही नहीं आप निवेश करके प्रॉफिट को लॉक करने के लिए भी लगा सकते हैं।