Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi | सीखें और ट्रेड करें

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक एक बुलिश ट्रेंड रिवर्सल कैंडल पैटर्न है। इस लेख में आपको “Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi” के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। यह डाउन ट्रेंड को अपट्रेंड में बदलने का काम करता है। इस कैंडल पैटर्न को कैसे ट्रेड किया जाता है और कहाँ स्टॉप लॉस और टारगेट लगाया जाता है यह सब आपको इस लेख के जरिये समझ आ जायेगा। इसे इनवर्टेड हैमर इसलिए बोला जाता है क्यूंकि यह उलटे हथोड़े की तरह दिखता है। हैमर और इनवर्टेड हैमर दोनों का एक ही काम होता है। इन दोनों की बस साइकोलॉजी अलग होती है। तो चलिए जानते हैं इनवर्टेड हैमर की पूरी जानकारी हिंदी में।

Inverted Hammer Candlestick Pattern In Hindi

What Is Inverted Hammer Candlestick Pattern

इनवर्टेड हैमर के बारे में लोग अलग-अलग तरह की बातें करते हैं। कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि यह bearish कैंडल है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि इनवर्टेड हैमर एक बुलिश रिवर्सल कैंडल पैटर्न है जो मंदी पर रोक लगाने का काम करता है। आपको इसके पीछे का लॉजिक और साइकोलॉजी को समझना होगा। जब यह कैंडल किसी सपोर्ट एरिया पर बनती है तो वहां पर यह कैंडल सेलर्स के आत्मविश्वास को बढ़ाती है और buyers के आत्मविश्वास को तोड़ती है।

क्यूंकि इनवर्टेड हैमर कैंडल की बॉडी नीचे होती है और ऊपर बड़ी विक यानि रिजेक्शन होती है। इस कैंडल को देखने के बाद ट्रेडर ऐसा सोचता है कि अब तो भाव नीचे जायेगा क्यूंकि ऊपर सेलर ज्यादा हावी हैं। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। यह कैंडल सेलर को फ़साने का काम करती है और buyer के आत्मविश्वास को कमजोर करती है ताकि वह वहां buy ना कर पाए।

Inverted Hammer
Inverted Hammer

ऊपर तस्वीर में आप इनवर्टेड हैमर कैंडल का बेसिक स्ट्रक्चर देख सकते हैं। इनवर्टेड हैमर कैंडल हैमर कैंडल की बिलकुल उलटी होती है। लेकिन दोनों का जो कार्य है वो बिलकुल समान है। इनवर्टेड हैमर रेड या ग्रीन दोनों कलर का हो सकता है। आपको कलर में कभी उलझना नहीं है। जब सपोर्ट पर ग्रीन कलर की कैंडल बन रही होती है तो सेलर ज्यादा होने की वजह से यह कैंडल ऊपर से रिजेक्शन फेस करती है और नीचे आकर क्लोज हो जाती है।

छोटी बॉडी और ऊपर रिजेक्शन होने की वजह से यह कैंडल उलटे हथोड़े यानि इनवर्टेड हैमर बन जाती है। जब यह कैंडल बन जाती है तब सेलर और भी ज्यादा कॉंफिडेंट हो जाते हैं लेकिन अगली कैंडल जब इस इनवर्टेड हैमर के ऊपर क्लोज करती है तब सेलर भागने शुरू हो जाते हैं और मार्केट की कमान buyers के हाथ में आ जाती है।

Inverted Hammer Candlestick Pattern Ko Kaise Pehchanein

इनवर्टेड हैमर आपको चार्ट पर बहुत कम देखने को मिलेगा। क्यूंकि यह जब भी बनता है काफी अच्छे से काम करता है। आपको यह कैंडलस्टिक केवल स्ट्रांग सपोर्ट एरिया और फेक ब्रेकडाउन पर देखने को मिलेगी। चार्ट पर इनवर्टेड हैमर कभी-कभी ट्रेंड के बीच में भी देखने को मिल सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको केवल उसी इनवर्टेड हैमर कैंडल को फॉलो करना है जो सपोर्ट एरिया, ट्रेंड लाइन सपोर्ट या फिर किसी साइकोलॉजिकल नंबर पर दिखाई दे।

आपको यह कैंडल कभी पिक्चर परफेक्ट शायद ना देखने को मिले लेकिन यदि आप चार्ट पर अपनी आँखों को ट्रैन करेंगे तो आपका काम आसान होगा। आपको केवल इतना ध्यान देना है कि चार्ट पर कोई ऐसे कैंडल बने जिसके बॉडी नीचे की तरफ रेड ग्रीन कुछ भी हो लेकिन ऊपर विक होनी चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि इनवर्टेड हैमर में नीचे भी थोड़ी बहुत विक हो सकती है लेकिन ऊपर की विक ज्यादा बड़ी होगी।

Inverted Hammer Candlestick Pattern Ko Kaise Pehchanein
Inverted Hammer Candle Identify

आप ऊपर तस्वीर में इनवर्टेड हैमर देख सकते हैं। यह बिलकुल पिक्चर परफेक्ट उदाहरण है। यह कैंडल hammer candlestick की बिलकुल उलटी दिखाई दे रही है। जब आप रोजाना इसकी प्रैक्टिस करेंगे तो चार्ट पर आप इसे बहुत आसानी से देख पाएंगे।

Psychology Behind Hammer Candlestick Pattern

चलिए अब बात करते हैं कि आखिर इनवर्टेड हैमर कैंडल चार्ट पर क्यों बनती है और इसके पीछे क्या साइकोलॉजी होती है। जब किसी स्टॉक का भाव गिर रहा होता है और वो अब अपने सपोर्ट एरिया पर आकर रिवर्सल की तैयारी करता है तब हमें इनवर्टेड हैमर कैंडल देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि मार्केट हमेशा लॉजिक से चलती है और buyer और सेलर के आर्डर execution से चलती है।

यदि भाव को ऊपर जाना है तो वह आपको बिलकुल महसूस नहीं होने देगा कि मुझे वहां से ऊपर जाना है। इनवर्टेड हैमर कैंडल को देखकर सेलर्स कॉंफिडेंट हो जाते हैं क्यूंकि उन्हें लगता है सेल्लिंग प्रेशर अभी भी बरक़रार है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं होता क्यूंकि मार्केट इसी बात का फायदा उठाकर ऊपर निकल जाती है और ऊपर सेलर्स के स्टॉप लॉस हिट होते चले जाते हैं। इनवर्टेड हैमर को देखकर बुएरस का आत्मविश्वास कम होता है क्यूंकि उसे भी लगता है कि सेलर्स अभी हावी हैं।

Kya Sirf Inverted Hammer Pattern Ke Base Par Trade Kar Sakte Hain?

यदि आप हमारे ब्लॉग को अच्छे से फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि हम कभी भी एक चीज के बेस पर ट्रेड नहीं करते। यदि आप अपनी एक्यूरेसी अच्छी रखना चाहते हैं तो कैंडलस्टिक के साथ और भी चीजें जैसे प्राइस एक्शन, ट्रेंड लाइन, सपोर्ट रेजिस्टेंस इत्यादि भी जरूर देखें।

Inverted Hammer Par Trade Kab Le Sakte Hain?

इनवर्टेड हैमर को ट्रेड करने से पहले हमेशा बैकटेस्ट जरूर करें। इनवर्टेड हैमर बनने के बाद जब उसका हाई टूटता है तब भी ट्रेड को execute किया जा सकता है लेकिन अगर स्टॉप लॉस छोटा करना चाहते हैं तो इनवर्टेड हैमर की बॉडी पर जब प्राइस टच करके retest करे तब भी ट्रेड प्लान कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ ट्रेडर्स इनवर्टेड हैमर के बाद एक बुलिश कैंडल बनने का इंतजार करते हैं और उसके हाई टूटने पर ट्रेड प्लान करते हैं। स्टॉप लॉस हमेशा इनवर्टेड हैमर कैंडल के थोड़ा नीचे रखा जाता है।

Inverted Hammer Trade Example

जैसा कि आप ऊपर उदाहरण में देख सकते हैं कि इनवर्टेड हैमर बनने के बाद उसके हाई ब्रेक पर एंट्री होती और स्टॉप लॉस इसके लो का होता और टारगेट कम से कम दोगुना या तीनगुना होना चाहिए। यह आपके ऊपर निर्भर है कि आप इसे किस तरह ट्रेड करते हैं। इस लेख से हमने आपको केवल जानकारी दी है बाकी आप अपने दिमाग का इस्तेमाल करके इनवर्टेड हैमर की स्ट्रेटेजी बना सकते हैं और फायदा ले सकते हैं। यह पैटर्न आपको अगर बैकटेस्ट में 50-60% की एक्यूरेसी दे तभी आप इसे अपने ट्रेडिंग सिस्टम में फॉलो करें।

इनवर्टेड हैमर आपको ट्रेंड के बीच में और बिलकुल सपोर्ट के लोवेस्ट पॉइंट पर भी मिल सकता है। कुछ ट्रेडर्स मानते हैं कि इनवर्टेड हैमर जहाँ बनता है तो उसका लो अनब्रेकेबल होना चाहिए। लेकिन कुछ ट्रेडर्स यह सब नहीं देखते और अपने तजुर्बे के अनुसार इनवर्टेड हैमर को ट्रेड करना पसंद करते हैं। इसलिए इनवर्टेड हैमर को कई तरिके से ट्रेड किया जाता है। यह आपके तजुर्बे पर निर्भर है कि आप किस चीज का इस्तेमाल कैसे करते हैं।

Inverted Hammer Candlestick के फायदे

  • इस कैंडल पैटर्न को आप छोटे स्टॉप लॉस के साथ भी ट्रेड कर सकते हैं।
  • यह कैंडल पैटर्न आपको सपोर्ट पर सस्ते भाव पर खरीदने का मौका देता है।
  • इस कैंडल पैटर्न को ट्रेड करने से रिस्क रिवॉर्ड बेहतर मिलता है।
  • यह कैंडल हैमर कैंडल की उलटी होती है जिसे चार्ट पर पहचान करना आसान है।
  • यह चार्ट पर कम देखने को मिलती है लेकिन काफी अच्छे से काम करती है

निष्कर्ष:

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक मंदी को खत्म करने तेजी लाने का काम करती है। जब भी यह कैंडल चार्ट पर बनती है तो या तो पूरा ट्रेंड बदलेगा या फिर शार्ट टर्म retracement देखने को मिल सकती है। इनवर्टेड हैमर कैंडल के तुरंत बाद यदि एक फुल बॉडी ग्रीन कैंडल बन जाती है तो यह आपको बताती है कि बाजार में तेजी आ सकती है। हमें उम्मीद है आप इस लेख के जरिये इनवर्टेड हैमर के बारे में जान गए होंगे।

केवल जानकारी हासिल करने से आप अगले दिन ट्रेड नहीं कर सकते। किसी भी स्ट्रेटेजी को फॉलो करने से पहले उसका पूरा बैकटेस्ट करें। क्यूंकि पिछले नतीजों से आप यह जान जाते हैं कि स्ट्रेटेजी कितना काम करती है और कैसे काम करती है।

Note: यह लेख केवल शिक्षा के उद्देश्य से है इसमें हम किसी भी तरह से ट्रेड या निवेश करने की सालाह नहीं देते। कैंडलस्टिक पैटर्न को ट्रेड करने से पहले इसकी प्रैक्टिस करें और अपने जोखिम को ध्यान में रखकर ही निर्णय लें।

FAQ

शेयर बाजार में इनवर्टेड हैमर क्या है?

इनवर्टेड हैमर सपोर्ट पर बनता है और मंदी को खत्म करके तेजी लाने का कार्य करता है।

Leave a comment